Move to Jagran APP

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में बुड्ढा दल का दबदबा, ओवरऑल आ‌र्ट्स में प्रबलदीप व प्राची गोयल टॉपर

पटियाला सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन सीबीएसई ने 12वीं के जारी किए नतीजों में शहर के मुख्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले व स्कूल का नाम रौशन किया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 11:53 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 11:53 PM (IST)
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में बुड्ढा दल का दबदबा, ओवरऑल आ‌र्ट्स में प्रबलदीप व प्राची गोयल टॉपर
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में बुड्ढा दल का दबदबा, ओवरऑल आ‌र्ट्स में प्रबलदीप व प्राची गोयल टॉपर

जागरण संवाददाता, पटियाला : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन सीबीएसई ने 12वीं के जारी किए नतीजों में शहर के मुख्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले व स्कूल का नाम रौशन किया है। शहर में टॉप बुड्ढा दल पब्लिक स्कूल के प्रबलदीप सिंह और प्राची गोयल ने आ‌र्ट्स ग्रुप में 98.4 प्रतिशत अंक लेकर किया है। वहीं, कॉमर्स में डीएवी स्कूल पटियाला की चयनिका ने 98 प्रतिशत, नॉन मेडिकल में बुड्ढा दल पब्लिक स्कूल के मौर्य शर्मा ने 98 प्रतिशत, मेडिकल में बुड्ढा दल पब्लिक स्कूल के अगमनूर कौर और सेंट पीटर एकेडमी की दिशा पाठक ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप किया है। स्टूडेंट्स ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय जहां टीचर्स की गाइडेंस, रिवीजन और सेल्फ स्ट्डी को बताया, वहीं एग्जाम दौरान सोशल मिडिया और टीवी से दूरी भी इसके लिए फायदेमंद बताया।

loksabha election banner

सिटी टॉपर प्रबलदीप सिंह के पिता जसविदर सिंह मेडिकल कॉलेज पटियाला में फार्मेसी के लेक्चरर है, वहीं मां भी एमएससी जियोलॉजी है।

सिटी टॉपर प्राची गोयल के पिता बिमल कुमार गोयल छोटी बारादरी में लवली प्रोफेश्नल यूनिवर्सिटी का डिस्टेंस लर्निग सेंटर चलाते हैं और मां सीमा गोयल भी सेंटर में स्टूडेंट्स को पढ़ाने में सहायता करते है। प्रबलदीप और प्राची ने बताया कि ये मुकाम हासिल करना उनके लिए आसान नहीं था लेकिन टीचर्स और माता-पिता की गाइडेंस के बिना रास्ता आसान नहीं था। वहीं, सेल्फ स्ट्डी को भी सफलता के लिए सक्सेस मंत्रा बताया है।

बॉक्स

फोटो 17

आ‌र्ट्स एंड ओवरऑल टॉपर

स्कूल- बुड्ढा दल पब्लिक स्कूल

प्रसेंटेज- 98.4

नाम- प्रबलदीप सिंह

पिता का नाम और प्रोफेशन- जसविदर सिंह, लेक्चरर मेडिकल कॉलेज पटियाला

माता का नाम और प्रोफेशन- अमनदीप कौर, हाऊस वाइफ

ट्यूशन- नहीं

टीवी और सोशल मीडिया- हां

स्ट्डी टाइम- 12 घंटे

यूपीएससी क्लियर कर पूरा करूंगा भाई का सपना

सिटी और आ‌र्ट्स टॉपर प्रबलदीप सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई अर्शदीप सिंह लुबाना पठानकोट में एसडीएम है। वह ही उन्हें पढ़ाई के लिए गाइड करते है और उनकी गाइडेंस से ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि उनके भाई का सपना है कि वह यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करें जिसे वह साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।

बॉक्स

फोटो 18

आ‌र्ट्स व ओवरऑल टॉपर

स्कूल- बुड्ढ़ा दल पब्लिक स्कूल

प्रसेंटेज- 98.4

नाम- प्राची गोयल

पिता का नाम और प्रोफेशन- बिमल कुमार गोयल, बिजनेसमैन

माता का नाम और प्रोफेशन- सीमा गोयल, प्रोफेसर

ट्यूशन- हां

टीवी और सोशल मीडिया- हां

स्ट्डी टाइम- 8 घंटे

पिता के सहयोग से हुआ संभव

प्राची गोयल ने बताया कि उनकी यह एचिवमेंट उनके पिता के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। जहां पिता ने पढ़ाई के प्रति गाइड किया, वहीं मां ने भी पढ़ाई में पूरा सहयोग किया। अब अगला टारगेट क्लैट क्वालिफाई करना है। उन्होंने बताया कि उनकी दादी भी स्कूल प्रिसिपल थी और दादा भी शिक्षा विभाग से रिटायर है। जिससे उनका भी पढ़ाई के प्रति काफी रूझान था।

बॉक्स

फोटो 11

कॉमर्स टॉपर

स्कूल- डीएवी स्कूल पटियाला

प्रसेंटेज- 98 प्रतिशत

नाम- चयनिका

पिता का नाम और प्रोफेशन- कुलबीर जैन, बिजनेसमैन

माता का नाम और प्रोफेशन- मोनिका, इंस्ट्रक्टर

ट्यूशन- नहीं

टीवी और सोशल मीडिया- हां

स्ट्डी टाइम- 7 घंटे

सोशल मीडिया पर स्ट्डी मैटीरियल से मिली सहायता

चयनिका ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्ट्डी मैटीरियल शेयर करके पढ़ाई करने से यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि जिस टॉपिक को समझने में उन्हें परेशानी होती थी। उसे वह इंटरनेट के जरिए समझना पसंद करती थी। उन्होंने बताया कि उनका सपना सपना सीए बनने का है। जिसे वह अपने टीचर्स और पेरेंट्स की गाइडेंस से जरूर पूरा करेंगी।

बॉक्स

फोटो 20

नॉन मेडिकल टॉपर

स्कूल- बुड्ढा दल पब्लिक स्कूल

प्रसेंटेज- 98 प्रतिशत

नाम- मौर्य शर्मा

पिता का नाम और प्रोफेशन-नीरज शर्मा, प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस

माता का नाम और प्रोफेशन- पूनम शर्मा, अध्यापक

ट्यूशन- नहीं

टीवी और सोशल मीडिया- नहीं

स्ट्डी टाइम- 7 घंटे

आईआईटी में इंजीनियर करने का सपना

मौर्या ने बताय के उनके पिता इंजीनियर है जिसके चलते वह भी इंजीनियर ही बनना चाहते है। सपना है कि वह आईआईटी से इंजीनियरिग करें। इसके लिए वह पूरी मेहनत और लगत से तैयारी कर रहे है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय आत्मविश्वार और कभी भी हार ना मानने को दिया है। कई बार रिलेक्स करने के लिए वह गिटार बजाना पसंद करते है।

बॉक्स

फोटो 21

मेडिकल टॉपर

स्कूल- बुड्ढा दल पब्लिक स्कूल

प्रसेंटेज- 96.4 प्रतिशत

नाम- अगमनूर कौर

पिता का नाम और प्रोफेशन- हरप्रीत सिंह, डीन आईआईटी रोपड़

माता का नाम और प्रोफेशन- प्रोफेसर गुरमीत कौर, प्रोफेसर पंजाबी यूनिवर्सिटी

ट्यूशन- हां

टीवी और सोशल मीडिया- नहीं

स्ट्डी टाइम- 6 घंटे

एम्स दिल्ली से डॉक्टरी की पढ़ाई करने का सपना

अगमनूर कौर ने बताया कि परिवार के सहयोग और सेल्फ स्ट्डी से यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वह एम्स दिल्ली से आगे की पढ़ाई करें। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स व अध्यापकों को दिया। उन्होंने कहा कि जहां उनकी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल हुआ है, वहीं परमात्मा की मेहरबानी के बिना यह संभव नहीं था।

बॉक्स

इस बार फिर लड़कियों का दबदबा

इस बार जहां टॉपर्स में तीन लड़कियों और दो लड़कों ने पोजिशन हासिल की है, वहीं साल 2019 में जहां चारों स्ट्रीम्स में लड़कियों ने अपना दबदबा जमाया था। साल 2018 में तीन स्ट्रीम्स में लड़कों ने लड़कियों की टक्कर दी थी। साल 2017 में भी पांच लड़कियों ने सीबीएसई बारहवीं में अपना नाम बनाया था वहीं साल 2016 में 3 तीन लड़कियों और एक लड़के ने शहर में टॉप किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.