अर्बन एस्टेट थाने में दर्ज केस से रिलीज करवाई शराब लाहौरी गेट से पकड़ी
थाना लाहौरी गेट के तहत आते लाहौरी गेट स्थित शराब के ठेके के बगल में कमरे से बरामद अवैध शराब को अर्बन एस्टेट थाने से रिलीज करने का दावा आरोपित शराब ठेकेदार ने किया है।

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना लाहौरी गेट के तहत आते लाहौरी गेट स्थित शराब के ठेके के बगल में कमरे से बरामद अवैध शराब को अर्बन एस्टेट थाने से रिलीज करने का दावा आरोपित शराब ठेकेदार ने किया है। साल 2020 में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने लाकडाउन में भारी मात्रा में शराब पकड़ने का दावा किया था, जिसके बाद इसे अदालत के जरिए आरोपित पक्ष ने रिलीज करवाया था। यह शराब केशव सिगला निवासी सराए अलबेल लाहौरी गेट की होने का दावा किया था। हाल ही में एक्साइज विभाग द्वारा कब्जे में ली गई शराब की अधिकतर मात्रा आरोपित ठेकेदार ने रिलीज की गी शराब होने का दावा किया है जबकि बाकी शराब इस साल के कोटे की है। यह जवाब एक्साइज विभाग के पास आरोपित पक्ष की तरफ से एडवोकेट गगन चट्ठा ने दिया है। थाना लाहौरी गेट पुलिस ने इस मामले में केशव सिगला, उसके चचेरे भाई ललित सिगला और केशव सिगला के पास काम करने वाले उमेश शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि एक्साइज एंड पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात थाना लाहौरी गेट स्थित शराब ठेके के पिछले हिस्से में बने मकान पर रेड की थी। ग्रुप 18 पटियाला सिटी के रिटेल लाइसेंस धारक मंजू सिगला की यह रिहायश है, जहां पर पुलिस ने आठ घंटे से अधिक समय तक चेकिग की। एक्साइज कमिश्नर रजत अग्रवाल और पटियाला के एसएसपी डा. संदीप गर्ग की देखरेख में पुलिस टीम ने चेकिग करते हुए 2718 पेटियां शराब बरामद की थी। विभाग के अनुसार जिस जगह से शराब पकड़ी गई है, वह गोदाम अवैध था। मौके से पकड़ी शराब ज्यादा मात्रा में थी, जिसके रिकार्ड संबंधी दस्तावेज मौके से नहीं मिले। पुराने रिकार्ड भी होंगे चेक
एक्साइज कमिश्नर रजत अग्रवाल के अनुसार पूरे केस में शामिल लोगों के पुराने रिकार्ड चेक किए जाएंगे। यदि पिछले समय के दौरान चालान काटे जाने के बाद भी इसे भुगता नहीं है या फिर पेंडिग केसों में इनका नाम शामिल होगा तो उस पर भी एक्शन लिया जाएगा। स्टोर की गई शराब किस मकसद से रखी थी, इसकी जांच जारी है।
Edited By Jagran