स्कूटी पर जा रहे व्यक्ति से 60 बोतल शराब बरामद
पुलिस ने तीन जगह पर कार्रवाई करते हुए 97 बोतल शराब बरामद की है।

जागरण संवाददाता, पटियाला: पुलिस ने तीन जगह पर कार्रवाई करते हुए 97 बोतल शराब बरामद की है। पहले मामले में थाना अनाज मंडी पुलिस ने 60 बोतल अवैध शराब बरामद करके हंस राज निवासी गांव धर्मकोट खिलाफ तहत केस दर्ज किया है। एएसआइ हरदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ टी-प्वाइंट गांव फरोड़ मौजूद थे। इसी दौरान स्कूटी पर आ रहे हंस राज को शक के आधार पर रोककर चेकिग करने पर उससे 60 बोतलें अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपित खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
---
26 बोतलें शराब पकड़ी, एक नामजद
थाना अनाज मंडी पुलिस ने 26 बोतलें अवैध शराब बरामद करके सज्जण कुमार निवासी नजदीक डीएमडब्ल्यू वर्कशाप एकता नगर बी पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ भुपिदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ अलीपुर चौक पटियाला मौजूद थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि सज्जण कुमार एकता नगर की तरफ जाती सड़क पर झाड़ियों में शराब बेच रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
-------------
घर पर शराब बेचने वाले पर केस दर्ज
थाना अर्बन अस्टेट पुलिस ने 11 बोतलें अवैध शराब बरामद करके गुरमीत सिंह निवासी गांव थेड़ी खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ सौदागर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत फेज -1 अर्बन अस्टेट मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गुरमीत सिंह अपने घर पर शराब बेच रहा है। इसके बाद पुलिस की तरफ से आरोपित गुरमीत सिंह के घर पर रेड करके 11 बोतल हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
Edited By Jagran