बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन विनय महाजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।

संवाद सहयोगी, सुजानपुर :
बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन विनय महाजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। जिसमें कांग्रेस के हलका सुजानपुर के प्रभारी विकास चम्याल विशेष रूप से उपस्थित हुए। लोगों ने डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि भेंट की। इस मौके पर विनय महाजन ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के उत्थान के लिए महान कार्य किए हैं। इसलिए हमें अंबेडकर के दर्शाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर सुरेंद्र महाजन, सुरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अनिल महाजन काला, भारत भूषण, कुलबीर पठानिया, मास्टर खजान चंद, सरपंच लेखराज, सरपंच प्रेमचंद, सरपंच कुलदीप, सरपंच संसार चंद्र, सरपंच पुष्पा गुलेरिया, सरपंच संजीव जोशी, पूर्व सरपंच सोमराज, मनोहर लाल, तनुज महाजन, महेंद्र शर्मा, मास्टर रतन चंद, मोनू मेहरा, तरसेम भगत, सचिन शर्मा, अमरनाथ, पंजाब यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तोषित महाजन, जगबीर सिंह, विजय, साबी आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran