खड़ी ट्रेन के नीचे से निकल रहा था और चल पड़ी ट्रेन, टांग कटी, गंभीर
ीआरपी भरोली जंक्शन प्रभारी एएसआइ विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साठे बजे कटरा से ऋषिकेश जाने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी थी।

जागरण संवाददाता, पठानकोट : भरोली जंक्शन स्टेशन पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे से निकल रहा व्यक्ति चपेट में आ गया। घटना में उसकी टांग कट गई। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी भरोली जंक्शन प्रभारी एएसआइ विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साठे बजे कटरा से ऋषिकेश जाने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी थी। इसी बीच, उक्त व्यक्ति फाटक के पास साइकिल लेकर खड़ा था। ट्रेन रुकी होने के कारण वह अपना साइकिल लेकर ट्रेन के नीचे से निकलने लगा। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी एक टांग कट गई। इसके बाद उसे एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
Edited By Jagran