दो करोड़ से बनी सड़क कुछ ही दिनों में टूटनी शुरू
नंगल से घियाला लिक रोड पहली ही बरसात के कारण जगह-जगह से उखड़ना शुरू हो गया है। इस संबंधी गांव घियाला के सरपंच प्रवीण कुमार भजन सिंह पंकज ठाकुर सोमराज चंदन सुभाष सरवन कुमार ने बताया कि रोड का उदघाटन कुछ ही दिन पहले किया गया था।

संवाद सूत्र,नंगल भूर : नंगल से घियाला लिक रोड पहली ही बरसात के कारण जगह-जगह से उखड़ना शुरू हो गया है। इस संबंधी गांव घियाला के सरपंच प्रवीण कुमार, भजन सिंह, पंकज ठाकुर ,सोमराज ,चंदन, सुभाष, सरवन कुमार ने बताया कि रोड का उदघाटन कुछ ही दिन पहले किया गया था। उनकी ओर से लोगों को आश्वासन दिया गया था कि रोड के दोनों तरफ नालों का भी निर्माण होगा जिससे कि रोड पर पानी ना खड़ा हो। वहीं दोनों तरफ टाइलें भी लगाई जाएंगी। पर यह सब दावे हवा में तीर मारने वाले साबित हुए हैं। यह सड़क करीब दो करोड़ की लागत से बनाई गई थी।
इस रोड पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। कुछ लोगों ने इस रोड से गुजर ना ही बंद कर दिया है। वह वाया मीरथल से होकर ही वह अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्ग से मात्र कुछ ही दूरी पर हिमाचल के काठगढ के मंदिर में शिवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जहां पठानकोट और जम्मू कश्मीर से लोग इस रास्ते से होकर गुजरते हैं। पर इस लीक रोड की हालत इतनी खस्ता है कि इस रोड को देख लोग वापस हिमाचल की ओर से काठगढ़ मंदिर में माथा टेकने के लिए जाने लगे हैं।
Edited By Jagran