सुजानपुर रेलवे स्टेशन पर 'जम्मू मेल' न रुकने से लोग परेशान
लोगों को ट्रेन के लिए पठानकोट जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर से काफी संख्या में लोग जम्मूउधमपुर कटरा व दिल्ली के लिए आते जाते हैं। वही बाहर से काफी संख्या में लोग सुजानपुर में खरीदारी के लिए आते हैं।

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: सुजानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण यूथ क्लब मेन बाजार ने रेलवे प्रशासन व केंद्र सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। इस दौरान सौरभ महाजन, रवि कुमार, दुष्यंत, सोनू शर्मा, पवन कोहली व कुणाल भगत ने बताया कि सुजानपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पहले जम्मू मेल व सियालदह एक्सप्रेस रुकती थी। आसपास के गांव के लोग इन मेल ट्रेनों के माध्यम से दिल्ली, मुंबई, जम्मू, कटरा, उधमपुर आदि जाते थे। मगर उक्त ट्रेनों का कोरोना के बाद सुजानपुर में ठहराव बंद कर दिया गया। जिससे सुजानपुर तथा आसपास के गांवों के लोग परेशान हैं।
लोगों को ट्रेन के लिए पठानकोट जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर से काफी संख्या में लोग जम्मू,उधमपुर, कटरा व दिल्ली के लिए आते जाते हैं। वही बाहर से काफी संख्या में लोग सुजानपुर में खरीदारी के लिए आते हैं। ऐसे में सुजानपुर रेलवे स्टेशन पर रेल न रुकने के कारण लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के अलावा और कोई ट्रेन नहीं रुकती। पिछले कुछ समय पहले डीआरएम के सुजानपुर दौरे के दौरान भी उन्हें मांगपत्र देकर इस समस्या के हल की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक यह समस्या हल नहीं हुई है। उन्होंने रेलवे प्रशासन तथा केंद्र सरकार से मांग की है कि सुजानपुर में मेल ट्रेनों के ठहराव को द्वारा से शुरू किया जाए।
Edited By Jagran