आनलाइन सेमिनार में कोविड के बारे में बताया
आकलैंड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों में रागिनी दीपाशा गुंजन तरमनप्रीत और मोक्षदा ने कोविड -19 पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि कोविड -19 की तीसरी लहर चल रही है। इस के बारे में लोगों को जागरूक करना अति अवश्य है।

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: लायंस क्लब सुजानपुर हरमन ने शनिवार को प्रधान विनय कुमार की अध्यक्षता में आनलाइन जागरूकता सेमिनार करवाया। इसमें आकलैंड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों में रागिनी, दीपाशा, गुंजन, तरमनप्रीत और मोक्षदा ने कोविड -19 पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि कोविड -19 की तीसरी लहर चल रही है। इस के बारे में लोगों को जागरूक करना अति अवश्य है। कोविड एक महामारी है और लाखों लोगों को अपनी चपेट में लें चुकी है। क्लब भविष्य में भी ऐसे प्रोजेक्ट करती रहेगी। वहीं मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गुरदीप सिंह सेठी ने वह डिस्ट्रिक्ट 321-डी की ओर से कुछ क्लबों को आक्सीजन कान्सेंट्रेटर देने जा रहे हैं। आकलैंड स्कूल की प्रिसिपल अंजलि जसरोटिया ने क्लब अध्यक्ष का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने कि समाज को कोविड के प्रति अवेयर करके बहुत अच्छा कार्य किया है। इस मौके पर सचिव उन्मेश कमल डोगरा, राजेश कण्डा, संजीव गुप्ता, दीपक शर्मा, सुभाष, सुरेश भगत, हरबिलास राय, राकेश शर्मा, आरएस जसरोटिया, विनोद महाजन, सतीश शर्मा मौजूद थे।
Edited By Jagran