सुजानपुर में बाग वाली माता मंदिर में नवरात्र मेला शुरू
बाग वाली माता मंदिर अजीजपुर में चैत्र नवरात्र पर मेला शुरू हो गया। विभिन्न जगह से आए श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका।

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : बाग वाली माता मंदिर अजीजपुर में चैत्र नवरात्र पर मेला शुरू हो गया। विभिन्न जगह से आए श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका। मंदिर कमेटी की ओर से नवरात्र मेले की पूरी तैयारियां की गई हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले मास्क डालना सुनिश्चित किया गया। कमेटी के प्रधान ठाकुर बलबीर सिंह ने बताया कि नवरात्र मेला 21 अप्रैल तक चलेगा। अष्टमी पर 20 अप्रैल को मंदिर में हवन करवाया जाएगा व दोपहर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं रात को महामाई का जागरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि मंदिर में मास्क पहनकर ही प्रवेश करें। इस अवसर पर कौशल सिंह शम्मी, कुलवंत राय, फतेह सिंह, राजकुमार, करनैल सिंह, रंजीत पठानिया, डा. जगीर सिंह, पंडित देवकीनंदन, बाबा दास आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran