Move to Jagran APP

स्वास्थ्य कर्मचारी संघर्ष समिति ने शुरू की भूख हड़ताल

कर्मचारी संघर्ष समिति ने करो या मरो की नीति के तहत स्वास्थ्य व परिवार कल्याण चंडीगढ़ के कार्यालय के सामने वीरवार से भूख हड़ताल की एक श्रृंखला शुरू की है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 04:04 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 04:04 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मचारी संघर्ष समिति ने शुरू की भूख हड़ताल
स्वास्थ्य कर्मचारी संघर्ष समिति ने शुरू की भूख हड़ताल

संवाद सहयोगी, पठानकोट : कर्मचारी संघर्ष समिति ने करो या मरो की नीति के तहत स्वास्थ्य व परिवार कल्याण चंडीगढ़ के कार्यालय के सामने वीरवार से भूख हड़ताल की एक श्रृंखला शुरू की है। इसमें पठानकोट जिले से कर्मचारी भूपेंद्र सिंह, अविनाश शर्मा, अमरबीर सिंह पाहड़ा, बाबा रणजीत सिंह, कवंलप्रीत सिंह, गुरिदर सिंह व राज अमृत सिंह कर्मचारी संघर्ष समिति के निमंत्रण पर चंडीगढ़ पहुंचे। इनके साथ हरजीत सिंह बसोटा, अध्यक्ष सरकारी शिक्षक संघ वैज्ञानिक पंजाब एनडी तिवारी, कुलबीर सिंह ढिल्लों, जसप्रीत सिंह, पलविदर सिंह, कमलजीत कौर, जसप्रीत कौर, गुरजीत कौर और रूपिदर कौर भूख हड़ताल पर रहे। राज्य संयोजक कुलबीर सिंह ढिल्लों और निदर कौर ने कहा कि मिशन फतेह को जीतने वाले योद्धाओं को पंजाब सरकार द्वारा दिया गया सम्मान केवल कागजों तक सीमित था। अवैध पर्चों के लिए संघर्ष व सामना करना। संघर्ष समिति ने पंजाब के मुख्यमंत्री, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री के निर्वाचन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया था, इसमें अकुशल श्रमिकों को स्थायी रूप से शामिल करने, की मांग की थी। सरकार द्वारा संगठन के 15 नेताओं और बठिडा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को ज्ञापन सौंपने वाले 100 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पर्चा दाखिल किया गया है। उन्होंने पंजीकृत पत्रक को तत्काल रद करने की मांग की और कहा कि जब तक सरकार द्वारा उपरोक्त मांगों को लागू नहीं किया जाता, भूख हड़ताल की श्रृंखला जारी रहेगी। 22 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब, 23 को अमृतसर साहिब व 24 को तरनतारन जिले में भूख हड़ताल की जाएगी और बाकी जिले अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे। इस मौके गगनदीप सिंह भुल्लर, हरविदर पाल और हरजिदर सिंह फतेहगढ़ साहिब, मोहिदर पाल लोमबा मोगा, जसविदर शर्मा बठिडा, सुखविदर सिंह मुक्तसर, जसकबी लमबी, रमनदीप भुल्लर, मनदीप सिंह भिडर, रणधीर सिंह संगरूर, जसविदर सिंह प्रधान रोपड़, अमृतसर साहिब, करमदीन संगरूर, सुखबीरपाल रोपड़, केवल सिंह मनसा, मनदीप सिंह रोपड़, अमनदीप होशियारपुर, गुरचरण कौर मनसा, हरजीत कौर कोपर, सुखपाल मनसा, दविदर तूर, सुरिदर कौर बठिडा, सुधा रानी और करजीत। सैकड़ों स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.