ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब का क्रिसमस क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ 12 से 25 तक
जला पठानकोट में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने में अग्रणी ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब ने 43वें क्रिसमस क्रिकेट महाकुंभ की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जागरण संवाददाता, पठानकोट : जिला पठानकोट में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने में अग्रणी ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब ने 43वें क्रिसमस क्रिकेट महाकुंभ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 12 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर मंगलवार को आजीवन अध्यक्ष इंद्रजीत गुप्ता की देखरेख में बैठक की गई। इसमें चेयरमैन डा. गुरबख्श चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष डा. एमएल अत्री व अन्य टीम सदस्य मौजूद रहे। इंद्रजीत गुप्ता, चेयरमैन डा. गुरबख्श चौधरी तथा कार्यकारी अध्यक्ष डा. एमएल अत्री ने संयुक्त रूप में बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए क्लब की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी तथा रणजी के साथ ही आइपीएल के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। कहा कि जो भी टीमें इसमें भाग लेना चाहती हैं, वो पांच दिसंबर तक अपनी एंट्री करवा दें, इसके बाद एंट्री मान्य नहीं होगी। एसडी स्कूल की ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में विशेष रहेगा क्योंकि चेयरमैन डा. गुरबख्श चौधरी व कार्यकारी अध्यक्ष डा. एमल अत्री के अनुसार युवाओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, क्योंकि खेल ही हमें तंदुरुस्त रखते हैं। मौके पर उनके साथ तरसेम धीमान, केवल शर्मा, अरविंद्र सिंह, राकेश गौरी, बब्बू, राकेश भट्टी, जतिंद्र जीतू, आशु के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
Edited By Jagran