Move to Jagran APP

10 फीसद हुआ इंपोर्ट ड्यूटी, चमका सराफा बाजार

आम बजट में सोने-चांदी के आभूषणों पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5 फीसद से घटाकर 10 प्रतिशत किए जाने से स्वर्णकार सराफा संघ में खुशी है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Feb 2021 10:14 PM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2021 10:14 PM (IST)
10 फीसद हुआ इंपोर्ट ड्यूटी, चमका सराफा बाजार
10 फीसद हुआ इंपोर्ट ड्यूटी, चमका सराफा बाजार

राज चौधरी, पठानकोट : आम बजट में सोने-चांदी के आभूषणों पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5 फीसद से घटाकर 10 प्रतिशत किए जाने से स्वर्णकार सराफा संघ में खुशी है। मृत पड़े ज्वेलर्स बाजार को एक बार दोबारा जीवित करने के लिए इसे बड़ा कदम बताया जा रहा है। स्वर्णकार सराफा संघ के अध्यक्ष धर्मपाल पप्पू, सचिव रमन हांडा, रमेश महाजन, रविद्र हांडा और अन्य ने कहा कि इससे सोने की कीमत कम होगी, जिससे आगामी दिनों से सुनार बाजार चमकने की प्रबल संभावना है।

loksabha election banner

.......

-532 ज्वेलर्स जिले में मौजूद

-20 हजार रुपये की प्रति दस ग्राम दो सालों में सोने के दाम में बढ़ोतरी

=32 हजार रुपये प्रति किलो दो सालों में चांदी के दाम में बढ़ोतरी

---------

साल-सोना

2018 -34800 रुपये

2019 -43800

2020-55 हजार

नोट दाम प्रति 10 ग्राम दिसंबर में

----

चांदी

2018 -38200

-2019 -53400

-2020 -70000

- नोट प्रति किलोग्राम दिसंबर में दाम

........

- 2020 में इस प्रकार आया उतार चढ़ाव

जनवरी

सोना-41030

चांदी-42180

फरवरी

सोना-40800

चांदी- 44100

मार्च

सोना- 40900

चांदी-44300

अप्रैल

सोना-40910

चांदी-44300

मई

सोना-40910

चांदी- 44300

जून-

सोना-40910

चांदी-44300

जुलाई-

सोना-40910

चांदी- 44300

अगस्त-

सोना- 40910

चांदी- 44300

सितंबर-

सोना- 48230

चांदी- 53300

अक्टूबर

सोना- 51020

चांदी- 60030

नवंबर-

सोना- 53100

चांदी- 70230

दिसंबर-

सोना- 55300

चांदी- 75110

जनवरी-2021

सोना- 50300

चांदी- 67300

फरवरी- 2021

सोना- 49100

चांदी- 66800

नोट सोने का भाव 10 ग्राम में, चांदी का प्रतिकिलो में

-----------

इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से टूटा सोने का रेट : सन्नी धवन

ज्वेलर्स सन्नी धवन ने कहा कि इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से सोने-चांदी का रेट कम हुआ है। बावजूद इसके अभी तक ग्राहक ओर रेट कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

...

अप्रैल तक करना होगा इंतजार : मुनीश

ज्वेलर्स मुनीश का कहना है कि भले ही सोने-चांदी के रेट कम हुए हैं परंतु अभी तक लोगों ने स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी शुरू नहीं की है। इसका सबसे बड़ी कारण आगामी दो माह में शादियां न होना है। अप्रैल 14-15 से विवाह शुरू होंगे।

........

सराफा बाजार में आएगी नई जान : सन्नी वर्मा

स्वर्णकार सराफा संघ के सदस्य सन्नी वर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से बजट में इंपोर्ट ड्यूटी कम किए जाने के कारण सुनार बाजार में नई जान आएगी। सरकार ने ढाई प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी कम कर सुनारों मार्केट को उपर उठाने का काम किया है।

-----------

हर साल 12 करोड़ रुपये का होता है कारोबार

जिले में हर साल सोना और चांदी का कारोबार 12 करोड़ रुपये से अधिक होता है। शहरी सुनारों के पास स्वर्ण तथा चांदी के आभूषणों के अधिक डिजायन होते हैं। इस कारण ही अधिकतर ग्रामीण एरिया के लोग भी खरीदारी के लिए शहरों का रुख करते हैं।

-------

धनतेरस और शादी सीजन में अधिक खरीद

जिले में स्वर्ण-चांदी का कारोबार अधिकतर धनतेरस व विवाह शादियों पर ही होता है। साल 2020 में करीब दस माह तक कोविड-10 के कारण शादी समारोह बेहद कम हो पाए, जिस कारण जिले भर के सुनार कारोबारियों को बेहद नुकसान झेलना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.