होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन ने की 108 दिन के काम की समीक्षा
होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन पठानकोट द्वारा प्रधान अजय सूद के नेतृत्व में सोमवार को बैठक की गई।

जागरण संवाददाता, पठानकोट : होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन पठानकोट द्वारा प्रधान अजय सूद के नेतृत्व में सोमवार को बैठक की गई। इसमें एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य दपिद्र अरोड़ा, राजेश अरोड़ा, गोवर्धन गोपाल, राजीव खोसला, अश्विनी जंडियाल, सुरेंद्र महाजन, रजनीश महाजन, जीवन शर्मा, गौरव महाजन ने भाग लिया। प्रधान अजय सूद के प्रधानगी पद के 108 दिन के कार्यों की समीक्षा की गई। प्रधान अजय सूद तथा दपिद्र अरोड़ा ने बताया कि एसोसिएशन का गठन व्यापार और व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए किया गया है। अच्छी बात यह है कि सभी 180 सदस्यों की इसमें पूरी भागीदारी है। एसोसिएशन के गठन के बाद समूह सदस्यों के साथ परामर्श के बाद कार्यकारिणी की घोषणा को लेकर भी चर्चा की गई। प्रधान अजय सूद, दपिन्द्र अरोड़ा व राजीव खोसला सहित अन्य ने बताया कि पठानकोट को छह जोन में बांटा गया है तथा उसी के अनुसार कार्यकारिणी भी बनाई गई है। छह जोनों में बांटने का मुख्य उद्देश्य समस्याओं का अतिशीघ्र निपटारा करना है, ताकि प्रशासनिक या फिर टेक्निकल समस्या का समय रहते निपटारा किया जा सकें। वरिष्ठ सदस्यों ने प्रधान द्वारा कार्यकारिणी को लेकर बनाई गई रणनीति की प्रशंसा की तथा कहा कि खुशी की बात है कि फार्मा ट्रेड के एथिकल बिजनेस, जेनरिक बिजनेस, सर्जिकल व लैब बिजनेस, वेटरनरी प्रोडक्ट बिजनेस सहित समूह संगठनों को इस कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। प्रधान अजय सूद ने कहा कि कार्यकारिणी की रूपरेखा तैयार हो गई है, जिसकी शीघ्र ही घोषणा की जाएगी। वहीं, पटेल चौक में एसोसिएशन द्वारा बनाया जा रहा कार्यालय बन कर तैयार हो गया है। एसोसिएशन के गठन के समय ही समूह सदस्यों की मांग पर कहा था कि हमारा एक आफिस होगा, जिसमें सदस्यों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Edited By Jagran