आज से शुरू होगा नामांकन, तैयारियां पूरी
20 फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।जिले की तीन सीटों के लिए रिर्टनिग अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। पठानकोट व भोआ विधान सभा से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के 101 व 119 नंबर कमरे में अपना नामांकन करवा सकेंगे।

जागरण टीम, पठानकोट/ सरना : 20 फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।जिले की तीन सीटों के लिए रिर्टनिग अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। पठानकोट व भोआ विधान सभा से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के 101 व 119 नंबर कमरे में अपना नामांकन करवा सकेंगे। सुजानपुर के लिए शाहपरकंडी टाउनशिप में बनाए गए कार्यालय में अपना नामांकन जमा करवा सकेंगे। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार बेवसाइट पर भी अपना नामांकन दर्ज करवा सकता है। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी रिटर्निंग अधिकारियों ने काम की समीक्षा की। 1 फरवरी तक चलेगा नामांकन
20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 25 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। एक फरवरी दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकता है। दो फरवरी को भरे गए नामांकनों की जांच होगी। चार फरवरी को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। उसी दिन शाम को चुनाव मैदान में बचे उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा सिबल अलाट कर दिया जाएगा। 20 फरवरी को चुनाव होगा जिसके 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
..............
कहां किस विधान सभा के लिए कर सकते हैं नामांकन
जिला की तीन सीटों के लिए रिर्टनिग अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। भोआ के एडीसी जनरल सुभाष चंद्र, पठानकोट के लिए एसडीएम गुरसिमरण सिंह ढिल्लों व सुजानपुर सीट के लिए एसडीएम धार को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
भोआ विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के रुम नंबर 101 में एडीसी सुभाष चंद्र को अपना नामांकन जमा करवाएंगे। इसी प्रकार पठानकोट से चुनाव लड़ने वाले जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स स्थित रूम नंबर 119 में एसडीएम पठानकोट को अपना नामांकन देंगे। सुजानपुर सीट के लिए जुगियाल स्थित डीसी-2 आर ब्लाक शाहपुरकंडी टाउनशिप में अपना नामांकन दर्ज करवा सकते हैं।
...............
सीधे आनलाइन भी नामांकन भरने की सुविधा
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए आनलाइन नामांकन दर्ज करवाने की सुविधा भी तैयार की गई है। उम्मीदवार के साथ केवल तीन को ही जाने की इजाजत
कोविड के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा कई प्रकार की गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत नामांकन करने वाला उम्मीदवार अपने साथ रिर्टनिग अधिकारी के कार्यालय में केवल तीन लोगों को ही साथ लेकर जा सकते हैं। तीन से ज्यादा किसी को भी साथ लेकर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
...............
11 से 3 बजे तक कर सकते हैं नामांकन
इलेक्शन इंचार्ज भोआ अजीत सैनी का कहना है कि मंगलवार से चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक आरओ कार्यालय अथवा आनलाइन अपना नामांकन कर सकता है।
Edited By Jagran