संवाद सहयोगी, पठानकोट : पठानकोट डिफेंस सर्विसिज सिविलियन पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन किया। अध्यक्ष आरके शर्मा, सचिव जेकेएस चौधरी व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वप्रथम कोरोना काल में दिवगंत सदस्यों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रख प्रार्थना की गई। इस दौरान सीजीएचएस वेलनेस सेंटर जिला पठानकोट में बनाने के प्रयत्नों के बारे में बताया। इसमें मिनिस्ट्री आफ हेल्थ व फैमली वेलफेयर में हुए पत्राचार और सांसद सन्नी दयोल द्वारा लिखा गए पत्रों का वर्णन किया गया। अन्य विषयों व पेंशनरों की समस्याओं पर विचार विमर्श भी किया गया। इस मौके वीवी गुप्ता, टीआर सैनी, एसके जैन, अविनाश सोनी, गिरदारी लाल, आरके चोपड़ा, रमेश कुमार शर्मा, बूटी लाल, अमरनाथ, सर्वन शर्मा, हरबंस लाल, इंद्रजीत अग्निहोत्री, जेडी विग आदि 60 के करीब सदस्यों ने भाग लिया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
पठानकोट में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!