पशु नाका लगाकर पर्ची काटने वालों की तलाश मे जिलाधीश व पुलिस ने की छापामारी
इस दौरान पुलिस व जिलाधीश को देखकर पर्ची काटने वाले वहां से भाग निकले। इस दौरान जिलाधीश ने बताया कि छापामारी की गई है व आगे का मामला पुलिस अधिकारी देख रहे हैं।

संवाद सहयोगी, माधोपुर: दैनिक जागरण की ओर से 19 मई को माधोपुर में पशु नाका हटाने के बाद भी पर्ची काटी जा रही शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके चलते शनिवार रात को जिलीधीश हरबीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ माधोपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर छापामारी की। इस दौरान पुलिस व जिलाधीश को देखकर पर्ची काटने वाले वहां से भाग निकले। इस दौरान जिलाधीश ने बताया कि छापामारी की गई है व आगे का मामला पुलिस अधिकारी देख रहे हैं।
ज्ञात रहे कि माधोपुर पिछले सरकार के समय कुछ एक लोग स्थायी नाका लगाकर जम्मू-कश्मीर की ओर से भेड़-बकरी लेकर जा रहे वाहनों से 52,00 रूपये वसूली कर रहे थे। एक सप्ताह पूर्व सरकार ने इसे बंद करवा दिया, लेकिन लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्ची काटनी शुरू कर दी। शनिवार को तो इन लोगों ने पुन: स्थायी नाका लगा लिया। इस पर प्रशासन व पुलिस ने छापमारी की है।
Edited By Jagran