डैम के सीबीएसई स्कूल को शिफ्ट न करने के लिए दिया मांगपत्र
क्षेत्र के लोगों की मांग है कि इस स्कूल को सीबीएसई के अधीन ही रहने दिया जाए। इस पर मंटू ने कहा कि जनता की भावना को देखते हुए स्कूल किसी हालत में शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा।

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: आम आदमी पार्टी के दफ्तर गांव मनवाल में हल्का इंचार्ज अमित सिंह मंटू ने लोगों की समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया। इस मौके पर मंटू को रणजीत सागर डैम के सीबीएसई को स्कूल पंजाब बोर्ड को शिफ्ट ना करने संबंधी शिष्टमंडल मिला। इसमें सरपंच चैन सिंह, सुरेंदर कटोच, सिकंदर पठानिया, केवल कृष्ण ने कहा कि रणजीत सागर डैम क्षेत्र का एक मात्र सीबीएसई स्कूल पंजाब बोर्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि इस स्कूल को सीबीएसई के अधीन ही रहने दिया जाए। इस पर मंटू ने कहा कि जनता की भावना को देखते हुए स्कूल किसी हालत में शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान व शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके लोगों की समस्या का हल किया जाएगा।
इस मौके पर देव राज, चैन सिंह, रोशन शर्मा, केवल सिंह, मान सिंह, सन्नी, रोहित शर्मा, अनिल राणा, सुखविदर सिंह, लक्की पठानिया आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran