फुटबाल: आर्मी घरोटा इलेवन ने पठानकोट एससी यूनाइटेड पंजाब को हराया
इस अवसर पर फाइनल मुकाबला आर्मी घरोटा इलेवन तथा पठानकोट एससी यूनाइटेड पंजाब के मध्य हुआ जिसमें 2-1 से घरोटा आर्मी विजेता रहा जबकि बढि़या कीपर जेपी टूर्नामेंट डिफेंडर हनी कुमार बेस्ट गोलकीपर हरजोत चीमा को घोषित किया गया।

संवाद सहयोगी, घरोटा: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यूथ वेलफेयर क्लब घरोटा की ओर से चौथा फुटबाल टूर्नामेंट अमिट छाप छोड़ता हुआ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें आर्मी की प्रसिद्ध टीमों के अतिरिक्त पंजाब के विभिन्न स्थानों से आई टीमों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट के अंतिम दिन पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सरपंच नरेश कुमार उपस्थित हुए, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर सिटी प्रधान बलवीर सिंह, पंच संजीव मेहरा, भूरा ठाकुर, जसपाल इत्यादि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सरपंच नरेश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे अंदर प्रतियोगिता की भावना पैदा करते हैं, जिससे मनुष्य आगे बढ़ सके। उन्होंने युवाओं को इन प्रतियोगिताओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वहीं खेलों को कैरियर के तौर पर अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेलो में भविष्य उज्जवल है। युवाओं को अपने मनपसंद खेल का चयन करके उसमें भाग्य आजमाना चाहिए। इससे एक मुकाम हासिल करके इलाका तथा गांव के नाम को रोशन किया जा सके।
इस अवसर पर फाइनल मुकाबला आर्मी घरोटा इलेवन तथा पठानकोट एससी यूनाइटेड पंजाब के मध्य हुआ जिसमें 2-1 से घरोटा आर्मी विजेता रहा, जबकि बढि़या कीपर जेपी, टूर्नामेंट डिफेंडर हनी कुमार, बेस्ट गोलकीपर हरजोत चीमा को घोषित किया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथि तथा फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी की ओर से सम्मान चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राजू शर्मा ,रवि कुमार, जसविदर सिंह, जोनी मन्हास, विशु ठाकुर, सुनील कुमार, रमन कुमार सोनू इत्यादि अन्य भी उपस्थित थे।
Edited By Jagran