जिला में 51 ई-वाहन सुविधा केंद्र किए जाएंगे स्थापित
योजना के तहत उम्मीदवारों की आय 40000 रुपये प्रति माह से अधिक होगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी योग्यता 12वीं स्नातक डिप्लोमा और आयु 18-35 वर्ष है वह सभी उम्मीदवार 22 से 29 जून तक डीएसी काम्प्लेक्स कमरा संख्या 352 जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो में आवेदन कर सकते हैं।

संवाद सहयोगी, पठानकोट: पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में कुल 2000 ई-वाहन सुविधा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। रोजगार अधिकारी रमन ने बताया कि जो उम्मीदवार जिला पठानकोट में स्वरोजगार करना चाहते हैं, वे अपना ई-वाहन सुविधा केंद्र खोलने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार में आवेदन कर सकते हैं। ये 2000 ई-वाहन सुविधा केंद्र ग्राहकों को वाहन प्रदूषण जांच, वाहन बीमा, सड़क किनारे सहायता, फास्ट टैग, वाटरलेस कार वाश, ड्राइवर आन काल प्रदान करेंगे। सुविधा केंद्र की स्थापना के लिए 50-50 निवेश माडल विकसित किया है। जो उम्मीदवार निवेश माडल के अनुसार ई-वाहन सुविधा केंद्र का काम शुरू करना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को अपनी कंपनी द्वारा 2.5 लाख रुपये और कंपनी द्वारा काम शुरू करने के लिए 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
योजना के तहत उम्मीदवारों की आय 40,000 रुपये प्रति माह से अधिक होगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी योग्यता 12वीं, स्नातक डिप्लोमा और आयु 18-35 वर्ष है, वह सभी उम्मीदवार 22 से 29 जून तक डीएसी काम्प्लेक्स, कमरा संख्या 352, जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो में आवेदन कर सकते हैं।
Edited By Jagran