कैंप में 40 लोगों के बीएमडी टेस्ट किए
डा. तरसेम सिंह एवं उनकी टीम की ओर से कैंप में उपस्थित 40 लोगों के बीएमडी टेस्ट किए गए तथा उन्हें साथ ही हड्डियों की समय-समय पर जांच हेतु जानकारी दी गई। अध्यक्ष राजीव खोसला एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा हेतु कार्य करना है।

जागरण संवाददाता, पठानकोट: लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में ढांगू रोड स्थित डाक्टर तरसेम मेडिकेयर अस्पताल में निश्शुल्क बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया।
इस दौरान डा. तरसेम सिंह एवं उनकी टीम की ओर से कैंप में उपस्थित 40 लोगों के बीएमडी टेस्ट किए गए तथा उन्हें साथ ही हड्डियों की समय-समय पर जांच हेतु जानकारी दी गई। अध्यक्ष राजीव खोसला एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा हेतु कार्य करना है। इसके चलते क्लब द्वारा समय-समय पर प्रोजेक्ट आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मरीजों तक मेडिकल सुविधा पहुंचाने के लिए समय समय पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पीआरओ नरेंद्र महाजन, विजय पासी, शरणजीत सिंह, सीएस लायलपुरी, अशोक बांबा व पंकज मेहता आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran