जिले में 1726 किशोरों को लगी वैक्सीन, 148 ने लगवाई बूस्टर डोज
बुधवार को पशु अस्पताल सीएचसी व सरकारी स्कूलों में सेहत विभाग द्वारा 15 से 18 साल के 1726 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। जिले में अब तक 12438 बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

जागरण संवाददाता, पठानकोट: जिले में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने का लगातार जारी है। बुधवार को पशु अस्पताल, सीएचसी व सरकारी स्कूलों में सेहत विभाग द्वारा 15 से 18 साल के 1726 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। जिले में अब तक 12438 बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बुधवार को जिले में बुजुर्गों को लगने वाली बूस्टर डोज के तहत तीसरे दिन 148 लोगों को डोज लगी।इसमें सेहत विभाग के 17 फ्रंटलाइन वर्कर 1 व 60 साल से उपर वाले 130 लोगों को लगाई गई है। एसएमओ डा राकेश सरपाल का कहना है कि सरकारी स्कूलों में वैक्सीनेशन हो जाने के बाद अब प्राईवेट स्कूलों में भी वैक्सीनेशन का काम शुरु हो चुका है।
सिविल अस्पताल के डाक्टर ओपी विग ने बताया कि वीरवार को पशु अस्पताल पठानकोट सहित हैप्पी सीनियर सैकेंडरी व आईडीएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बच्चों को वैक्सीन लगेगी।इसके अलावा सभी सीएचसी में भी 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगेगी।
Edited By Jagran