Move to Jagran APP

जिला परिषद सदस्य व मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन पर घर में घुसकर 12 लोगों ने किया हमला, आठ गिरफ्तार

गाव जानीचक्क में जिला परिषद सदस्य और मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन राकेश कुमार बोबी उर्फ बोबी सैनी पर फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों में भर कर आए बदमाशों ने घर में घुस कर हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Jun 2021 10:22 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jun 2021 10:22 PM (IST)
जिला परिषद सदस्य व मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन पर घर में घुसकर 12 लोगों ने किया हमला, आठ गिरफ्तार
जिला परिषद सदस्य व मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन पर घर में घुसकर 12 लोगों ने किया हमला, आठ गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, तारागढ़: गाव जानीचक्क में जिला परिषद सदस्य और मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन राकेश कुमार बोबी उर्फ बोबी सैनी पर फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों में भर कर आए बदमाशों ने घर में घुस कर हमला कर दिया। वो उसे अपने साथ उठाकर कहीं ले जाना चाहते थे। शोर मचाने पर गाववासियों ने आठ आरोपितों को घेर लिया, जबकि चार भागने में कामयाब हो गए। मामला रविवार देर शाम का है। सोमवार को थाना तारागढ़ पुलिस ने सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमाड हासिल किया है।

loksabha election banner

गौर हो कि राकेश कुमार बोबी उर्फ बोबी सैनी एक जमींदार परिवार से संबंध रखते हैं। इसके अलावा वह काग्रेस के वरिष्ठ नेता और जमीनी नेता हैं। विधायक र्जोगद्र पाल के करीबियों की सूची में शुमार हैं।

राकेश कुमार बोबी ने कहा कि रविवार दोपहर बाद वह खेतों में काम करने के बाद अपने घर के पिछले कमरे में आराम कर रहे थे। शाम करीब चार बजे 12 अज्ञात व्यक्ति उनके पास पहुंचे। उन्होंने मुंह ढके हुए थे। आते ही वे डराने-धमकाने लगे। एक पास दातर और एक पास बेसबैट भी था। हमलावर उसे बोबी बब्बर के नाम से बुला रहे थे। राकेश ने उन्हें कई बार बताया कि वो बोबी बब्बर नहीं हैं, लेकिन उक्त दबंगों ने एक न सुनी और उन्हें उठाकर गाड़ी में फेंकने की बात करने लगे। इतने में गाव का ही प्रिंस भी मौके पर पहुंच गया। दंबगों ने राकेश बोबी और प्रिंस का फोन छीन लिया। राकेश कुमार बोबी ने बताया कि आरोपितों में से एक कहा रहा था कि- 'तू मुझे नहीं जानता। मेरा नाम गुर्रंवदर्र ंसह है। मैं अपने टाडा शहर का नामी व्यक्ति हूं।' इतने में शोर सुनकर गाव के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखकर सभी सभी हमलावर घर से बाहर निकलते हुए अपनी तीनों गाड़ियों में बैठकर निकलने लगे, लेकिन गाव के लोगों ने उनमें से आठ को घेर लिया जबकि चार लोग भाग गए। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे सूचना दी। इंस्पेक्टर सतबीर सिंह अपनी पुलिस टीम सहित गाव जानीचक्क में पहुंचे और स्विफ्ट कार, स्काíपयो, बोलेरो सहित तीन गाड़ियों सहित आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने गुर्रंवदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी खख, थाना टाडा (होशियारपुर), कश्मीर सिंह पुत्र शाम सिंह निवासी अनूप शहर थाना तारागढ़ (पठानकोट), बलबीर सिंह बिल्ला पुत्र बलविंदर सिंह निवासी बस्सी भुल्लथ (कपूरथला), सतनार्म ंसह पुत्र बब्बू सिंह निवासी बेगोवाल (कपूरथला), युवरार्ज सिंह पुत्र कुलदीर्प ंसह निवासी नंगल खूंगा टाडा (होशियारपुर), राजिंदर सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी सिंह पुर जट्टा (होशियारपुर), रवेल सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी बेगोवाल (कपूरथला) लक्खा पुत्र सरवन सिंह निवासी जायेद बेगोवाल (कपूरथला) पर 452, 323, 148, 149, 506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्रवासी बोले- आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करें

क्षेत्रवासी प्रिंस सैनी, मोहित, सुरेश कुमार, राम मूíत, कुंदन लाल सैनी, हरबंस लाल, रमेश कुमार नीटू आदि ने कहा ऐसी घटना से माहौल खराब हो सकता है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ऐसे लोगों पर पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दोबारा से इस प्रकार की घटना न हो सके। विदेश भेजने के नाम पर ठगता है बोबी बब्बर

लोगों ने बताया कि बोबी बब्बर नाम का लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उसने हमलावरों में से एक व्यक्ति के बच्चे को विदेश भेजने के नाम पर 70 हजार रुपये ऐंठ लिए। हमलावर बोबी बब्बर की बजाय बोबी सैनी के घर पहुंच गए।

एक गाव का सरपंच दबंगों को सैनी के घर ले गया

सूत्रों के अन8्सार हमलावर तीन-चार दिन से बोबी बब्बर को फोन कर रहे थे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसलिए उसे उठाने पहुंचे थे। हमलावार के साथ निकटवर्ती गाव का सरपंच था, जो उन्हें बोबी बब्बर की बजाय बोबी सैनी के घर ले गया। हैरानी इस बात की है वह सरपंच बोबी सैनी को अच्छी तरह जानता है, फिर भी उन्हें वहा क्यों ले गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.