डीएवी स्कूल की छात्राओं को लगवाई वैक्सीन की डोज
आरएमबी डीएवी सैनेटनरी पब्लिक स्कूल मूसापुर रोड की छात्राओं को निजी अस्पताल में कोरोनारोधी टीकाकरण की पहली डोज लगाई गई।

जागरण संवाददाता, नवांशहर : आरएमबी डीएवी सैनेटनरी पब्लिक स्कूल मूसापुर रोड की छात्राओं को निजी अस्पताल में कोरोनारोधी टीकाकरण की पहली डोज लगाई गई। यह कैंप स्कूल की प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा की अध्यक्षता में लगाया गया। प्रधानाचार्या ने रोटरी क्लब, गुरचरण अरोड़ा व नतीरिया अरोड़ा का इस कार्य के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया। सोनाली शर्मा ने कहा कि यह वैक्सीन 14 से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए जरूरी है। इससे इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है।
Edited By Jagran