Move to Jagran APP

यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स सांझा फ्रंट ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका

पंजाब-यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स साझा फ्रंट के आह्वान पर पंजाब सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Jun 2021 04:28 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jun 2021 05:26 PM (IST)
यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स सांझा फ्रंट ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका
यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स सांझा फ्रंट ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका

जागरण संवाददाता, नवांशहर : पंजाब-यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स साझा फ्रंट के आह्वान पर पंजाब सरकार की तरफ से वेतन आयोग की रिपोर्ट लटकाने और कई मुलाजिम मांगों की अनदेखी करने पर जिला कनवीनर करनैल सिंह राहों, जीत लाल गोहल्ड़ों, सोमलाल थोपिया, मनोहर लाल, सुख राम, हरप्रीत सिंह का नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया।

loksabha election banner

इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल अशोक कुमार, इकबाल सिंह, लेक्चरर बलवीर कुमार ने बताया कि हर तरह के मुलाजिमों और पेंशनरों की मांगों संबंधी लड़े जा रहे इस संघर्ष के दौरान पंजाब सरकार को मुलाजिमों की मांगों को अनदेखी करने पर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मुलाजिमों के साथ किए वायदे पूरे करवाने, छठे वेतन कमीशन की रिपोर्ट लागू करने, सभी विभागों के कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, कोरोना की दीवार में मुलाजिम नेताओं पर किए झूठे पर्चे रद करने और पंजाब के मुलाजिमों की सालों से लटकती कई मांगें मनवाने, जल स्रोत विभाग में पुनर्गठन के नाम पर खत्म किए गए हजारों पदों को फिर से बहाल करने और मुलाजिमों के रहते वेतन को तुरंत जारी करने की मांग की गई।

सरकार कोरोना के प्रकोप के समय मुलाजिमों को इन हालातों के साथ जूझने के लिए सुविधाएं देने की बजाय विभागों को खत्म करने में लगी हुई है। उन्होंने पंजाब के शिक्षा मंत्री की तरफ से मिड-डे मील वर्करों को अप्रैल 2020 से तीन हजार रुपये मान भत्ता देने का किया वायदा पूरा करने, पंजाब सरकार वेतन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करे, हर तरह के कच्चे मुलाजिामों को पक्का करने, मान भत्ता इंसेंटिव मुलाजिमों को कम से कम मेहनताना देने, पुरानी पेंशन बहाल करन सहित सांझा फ्रंट के मांगपत्र में दर्ज समूची मांगों का निपटारा करने की मांग की। नेताओं ने बताया कि मुलाजिमों, पेंशनरों और मिड-डे मील वर्करों, पीडब्ल्यूडी मुलाजिमों, नहरी विभाग के मुलाजिमों, जंगलात विभाग के मुलाजिमों की तरफ से पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर हरी विलास, सोहन लाल, जरनैल सिंह, गुरदयाल सिंह, रेशम लाल, अवतार सिंह, राम पाल, हरिदास, जसविन्दर कौर, कुलविदर कौर, दीपिका राणा, रजनीत सैनी, परमजीत सिंह छाननी, बलवीर सिंह, अमरजीत सिंह, बख्तावर सिंह, राम सिंह, प्यारा सिंह रंधावा, अजमेर सिंह, मलकियत सिंह, मनोहर लाल, शंकर दास, बलवीर रक्कड़, कुलविदर खटकड़, हरविदर सिंह, हरदयाल सिंह, गुरमीत सिंह, जसविदर सिंह, निशा, हरमेश लाल, संतोष कुमार, कुलविदर ठाकुर, सुरजीत, मीना रानी, सुरजीत कौर आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.