जेएनएन, नवांशहर : गांव नाईमजारा के लोगों ने फगवाड़ा-रूपनगर बाईपास बनाने के लिए इक्वायर की गई जमीन का मुआवजा और दो महीने की मोहलत मांगी है। इसके लिए गांव के लोगों ने डीसी के नाम एक मांग पत्र एसडीएम डॉ. विनीत कुमार को दिया है। लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी जगह खाली करने का नोटिस जारी कर चुके हैं। नोटिस जारी किया गया है, लेकिन उन्हें मुआवजा देने के लिए कोई बात नहीं कही गई है। गांव निवासी जसविदर सिंह ने बताया कि फगवाड़ा से रूपनगर बाइपास के लिए सड़क को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है। गांव के लोगों को प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जालंधर द्वारा नोटिस दिया गया है। नोटिस में अथॉरिटी द्वारा सात दिनों में सड़क के 18 फीट तक जगह खाली करने के लिए कहा गया है। इतने कम समय में जगह खाली करना काफी मुश्किल हैं। उन्होंने बताया कि गांव के लोग 1947 से पहले से रह रहे हैं। गांव नाईमजारा से निकलने वाली इस सड़क का सर्वे 1963 में किया गया था। गांव के लोगों ने इस जमीन का मुआवजा नहीं लिया था। गांव निवासियों ने मांग की है कि उनको जगह का मुआवजा और दो महीने का समय दिया जाए, ताकि वह किसी और स्थान पर शिफ्ट हो सकें। इस मौके अवतार सिंह, जसविदर कौर, जिदरजीत कौर, सुरिदर कौर, मनजीत सिंह, हरमिदर सिंह, गुरमुख सिंह, जसविदर सिंह, राहूल हंस, जोगा, रोहित, नरिदर सिंह, बलराज कौर, मोहिदर कौर और मंगत राम मौजूद रहे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
नवां शहर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे