Move to Jagran APP

चार ब्लैंक चेक पर साइन करवाने के बाद 85 साल के रिटायर्ड अध्यापक की गला दबाकर हत्या

नवांशहर गांव गरचा में चार दिन पहले हुए 85 वर्षीय बुजुर्ग बुजुर्ग के कत्ल मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 12:11 AM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2020 05:15 AM (IST)
चार ब्लैंक चेक पर साइन करवाने के बाद 85 साल के रिटायर्ड अध्यापक की गला दबाकर हत्या
चार ब्लैंक चेक पर साइन करवाने के बाद 85 साल के रिटायर्ड अध्यापक की गला दबाकर हत्या

जागरण संवाददाता, नवांशहर: गांव गरचा में चार दिन पहले हुए 85 वर्षीय बुजुर्ग बुजुर्ग के कत्ल मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात को गांव के ही रहने वाले एक युवक ने अंजाम दिया था। कत्ल से पहले उसने बुजुर्ग से चार ब्लैंक चेक पर साइन करवाए और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बुजुर्ग अकेला रहता और दो वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का देहांत हो गया था। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही रहने वाले करणप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गांव गरचा के रहने वाले जोगा सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसके ताया का लड़का रिटायर्ड अध्यापक महिदर सिंह उसके घर के साथ ही रहता था। महिदर सिंह की कोई औलाद नहीं है और उसकी पत्नी की मौत भी दो वर्ष पहले हो चुकी है। महिदर सिंह ने घरेलु व रसोई के कामों के लिए गांव की ही महिला बख्शीश कौर को रखा था। 10 सितंबर को उसके दोहते के बीमार होने कारण वह काम पर नहीं आ रही थी। इस दौरान महिदर सिंह उसके घर से ही टिफिन में खाना लेकर जाता था। सुबह के समय जब महिदर सिंह खाना लेने नहीं आया , तो उसकी पत्नी सुरिदर कौर महिदर सिंह के घर पूछने के लिए गए गई , पर मेन गेट न खोले जाने पर वह वापस घर आ गई। 14 सितंबर की सुबह साढ़े 10 बजे वह अपने भाई रघुबीर सिंह को अपने साथ लेकर महिदर सिंह के घर की दीवार को फांद घर के अंदर गए। उन्होंने महिदर सिंह को आवाज दी, पर उसने दरवाजा नही खोली। उन्होंने गांव के हरभजन सिंह को अपने साथ बुला लिया और कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर गया , तो कमरे में महिदर सिंह अपने बिस्तर पर मृत पड़ा था। उनसे तुरंत इसकी सूचना महिदर सिंह के कनाडा रहते भाई को दी। जोगा सिंह ने कहा कि महिदर सिंह ने 10 दिन पहले बताया था कि गांव का ही रहने वाला करणप्रीत सिंह उर्फ करणी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। उसे करणी से जान का खतरा है। करणप्रीत सिंह ने महिदर सिंह के घर से करीब डेढ़ माह पहले 85 हजार रुपये चोरी भी किए थे, जिसकी शिकायत महिदर सिंह ने गांव की पंचायत में की थी। उस दौरान पंचायत के सामने करणप्रीत ने महिदर सिंह को रुपये वापस कर दिए दिए थे। जब पूलिस ने आरोपित करणप्रीत से पूछताछ की तो, उसने बताया कि वह बुजुर्ग के घर अक्सर चोरी करने के लिए जाता रहता था। वह बीते दिनों भी उसके घर पर चोरी करने गया था। वह कमरे में छिपकर बैठा, तो उसके मोबाइल की घंटी बज गई। इससे बुजूर्ग को उसके बारे में पता चल गया। वह उसके मुंह पर हाथ रख कर उसे अंदर कमरे में ले गया, ताकि आवाज बाहर न आए। इसके बाद उसने बुजुर्ग से चार खाली ब्लैंक चेक पर साइन करवा लिए और उसके बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। कमरे की खिड़की से निकला बाहर आरोपित ने पुलिस के पास कबूला कि अक्सर चोरी करने के कारण उसने बुजुर्ग के कमरे की साथ लगती खिड़की को इतना ढीला कर दिया था कि वह इसे निकाल लेता था और बाद में वहां पर उसे लगा भी देता था। कत्ल वाली रात भी भी उसने खिड़की की ग्रिल को निकाला और कमरे से बाहर निकल गया। पुलिस ने बरामद किए तीन चेक पुलिस ने आरोपित के पास से तीन ब्लैंक चेक बरामद कर लिए हैं। इनमे से एक पर पांच लाख व दूसरे व दो लाख रुपये की राशि भरी हुई थी, जबकि एक चेक को गलत भरने के कारण फाड़ कर फेंक दिया था। नौ माह में हुए 12 कत्ल जिले में जनवरी से लेकर अभी तक कत्ल की 12 घटनाएं हुई हैं और इनमे से सभी केसों को पुलिस ने हल कर लिया है। -- 17 जनवरी को खटकड़ कलां में बलवीर सिंह का कत्ल हुआ था। -- 20 मार्च को गांव गहिल मजारी में 28 साल के जोरावार सिंह को रंजिश में मौत के घाट उतार दिया था।

loksabha election banner

-- 25 अप्रैल को गांव सुधामाजरा में नरिदर कौर नाम की महिला का मर्डर।

-- 10 मई को गढ़ी मोड़ के पास युवा सनप्रीत मांगट का कत्ल कर दिया था ,जिसके आरोपितों को पुलिस ने बाद में पकड़ लिया था।

:: 21 मार्च शमशान घाट रामगढ़ में 51 वर्षीय जसवीर सिंह का चाकू से वार कर कत्ल।

-- 25 मई को राणेवाल गांव में परमजीत सिंह का भी मर्डर कर दिया गया था।

-- 10 जुलाई को चूहड़पुर में 35 वर्षीय दरबारा राम का कत्ल।

-- 17 जुलाई को प्राइमरी स्कूल राहों के पीछे 52 वर्षीय डाल चंद्रा का हुआ था मर्डर।

23 जुलाई को भरथला में 27 वर्षीय गगनदीप कौर महिला का कत्ल ।

-- 29 अगस्त को गांव पैली में 52 वर्ष के बलदेव सिंह का मर्डर।

--- तीन सितंबर को रैलमाजारा में 28 वर्षीय संदीप कुमार का कत्ल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.