एनएचएम कर्मचारियों का धरना जारी
नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों की पक्का करने की मांग को लेकर शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के बुधवार को भी जारी रही।

जागरण संवाददाता,नवांशहर: नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों की पक्का करने की मांग को लेकर शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के बुधवार को भी जारी रही। कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार द्वारा कर्मचारियों को पंजाब प्रोटेक्शन एंड रेगुलाइजेशन आफ कांट्रैक्चुअल इंप्लाइ्रज बिल-2021 में शामिल नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे। सरकार के इस बिल में स्पष्ट है कि पक्के किए जाने वाले मुलाजिमों में उन मुलाजिमों को नहीं लिया जाएगा, जो केंद्र व पंजाब सरकार की स्कीमों के तहत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सरकार द्वारा कुछ दिन पहले पंजाब भर के 36 हजार मुलाजिमों को पक्का करने के संबंध में एक बयान जारी किया गया है, जिस संबंधी पेश होने जा रहे बिल को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। इस मौके पर डा. हरदीप,परमिदर कौर, रविदर कौर, मनदीप कौर, डा. रुपिदर, दीपक वर्मा,गुरप्रीत सिंह खालसा, कमलदीप सिंह,गुरप्रीत सिंह गढ़ी,सुनीता रानी, रमनदीप कौर, बबीता, डा. विजय,साहिल सैणी, आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran