नीलम जैन की आंखों से दो लोगों की जिंदगी होगी रोशन
दान के नेत्र से दो लोगों जिंदगी होगी रोशन।

जागरण संवाददाता, नवांशहर : नेत्रदान संस्था नवांशहर के जनरल सेक्रेटरी रतन कुमार जैन ने बताया कि नीलम जैन धर्मपत्नी सुरेंद्र जैन (जैन दी हट्टी) निवासी जैन कालोनी नवांशहर का अचानक देहांत हो गया था। उसके बाद मृतक नीलम जैन के पति सुरिदर जैन एवं बेटे रजत जैन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके नीलम जैन के मरणोपरांत नेत्रदान करवाने का फैसला लिया, ताकि इन नेत्रों से दो अंधेरा जीवन जी रहे व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आ सके। पारिवारिक सहमति के बाद नेत्रदान संस्था नवांशहर के प्रधान डा. जेडी वर्मा की अगुआई में संस्था के सदस्यों ने मृतक के नेत्र प्राप्त किए। इस मौके पर संस्था के प्रधान डा. जेडी वर्मा एवं जनरल सेक्रेटरी रतन कुमार जैन ने समाज सेवा के कार्य में सहयोग देने के लिए मृतक के परिवार का आभार प्रकट किया। इस मौके पर उन्होंने कह कि नेत्र दान के लिए अधिक से अधिक लोगों को आगे आना चाहिए, जिससे दृष्टिहीन हो चुके लोगों के जीवन में फिर से उजाला आ सके।
इस मौके पर नेत्रदान संस्था के मास्टर हुसन लाल, अशोक शर्मा, यशपाल सिंह हाफिजाबादी, एसएस जैन सभा प्रधान सुरेंद्र जैन, नेम कुमार जैन, एवं पारिवारिक सदस्यों में सुरेंद्र जैन (पति ), रजत जैन (बेटा), निशा जैन बहू, निधि जैन( बेटी), अवनीश जैन दामाद, दृष्टि जैन, तनवी जैन, हंसिका जैन, नमन जैन, विरेंद्र जैन, विजय जैन, सुभाष जैन, युवराज जैन, चंदन जैन आदि उपस्थित थे। एसएस जैन सभा के जनरल सेक्रेटरी रतन कुमार जैन ने बताया कि मृतक नीलम जैन का पंडोरा मोहल्ला श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Edited By Jagran