Move to Jagran APP

पहली पातशाही के जीवन पर डाला प्रकाश

गुरु नानक मिशन सेवा सोसायटी ने श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा टाहली साहिब में श्रद्धा के साथ मनाया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Dec 2020 04:46 AM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2020 04:46 AM (IST)
पहली पातशाही के जीवन पर डाला प्रकाश
पहली पातशाही के जीवन पर डाला प्रकाश

जेएनएन, नवांशहर : गुरु नानक मिशन सेवा सोसायटी ने श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा टाहली साहिब में श्रद्धा के साथ मनाया। समागम के दौरान जहां भाई गुरकीरत सिंह हजूरी रागी दरबार साहब श्री अमृतसर वालों ने अमृतमयी गुरबाणी का कीर्तन करके संगतों को निहाल किया। वहीं पंथ के महान विद्वान भाई सर्बजीत सिंह लुधियाना वालों ने गुरु नानक देव के जीवन व इतिहास के बारे में रोशनी डाली।

loksabha election banner

समागम में हाजिरी भरते हुए विधायक अंगद सिंह की तरफ से संगत को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक हुई। संगत ने जयकारों की गूंज में किसान भाइयों की चढ़ती कला के लिए अरदास की गई। सोसायटी की ओर से दीदार सिंह का डीएसपी बनने पर विशेष सम्मान किया गया। सोसायटी के मुख्य सेवक सुरजीत सिंह ने सहयोग के लिए लोगों का धन्यवाद किया और सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी भी सांझी की। इस अवसर पर उत्तम सिंह सेठी, रमनदीप सिंह थियाड़ा, सचिन दीवान, सोसायटी के सरप्रस्त बलवंत सिंह सोइता, सचिव जगजीत सिंह सैनी, जगदीप सिंह, परमिदर सिंह, गुरुद्वारा टाहली साहिब समिति के प्रधान राजविदर सिंह, परमजीत सिंह, दलवारा सिंह, प्रेम सिंह बडवाल, जगजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बाहड़ा, नवदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह, भूपिदर सिंह सिबली, जोगा सिंह, गुरदेव सिंह, बलवीर सिंह देवगण, रमणीक सिंह, मनप्रीत सिंह मान, सुखविदर सिंह और सुखमन सिंह भी उपस्थित थे। उधर, श्री गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व को समर्पित गुरु नानक मिशन सेवा सोसायटी के सहयोग से गुरुद्वारा टाहली साहिब गढ़शंकर रोड में गुरमति समागम करवाया गया। मंच संचालन सोसायटी प्रधान सुरजीत सिंह की ओर से किया गया। भाई गुरकीरत सिंह व भाई सर्बजीत सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। वहीं विधायक अंगद सिंह नतमस्तक हुए। उन्होंने बताया कि हमें हमेशा गुरु साहिबानों को याद रखना चाहिए व उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.