जेएनएन, नवांशहर : पंजाब सरकार के खिलाफ पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति पंजाब, और सीपीएफईयू की तरफ से जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन 24 नवंबर को किया जाएगा, जिसमें कर्मचारी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे और नई पेंशन स्कीम का विरोध करेंगे। यह जानकारी पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति शहीद भगत सिंह नगर के •िाला सचिव ओमकार सींहमार ने साझी की। नई पेंशन स्कीम जो कि 2004 के बाद नए भर्ती मुलाजिमों पर लागू की गई है, के विरोध में सभी विभागों के कर्मचारी एक जुट होकर पंजाब सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन करेंगे। नई पेंशन स्कीम में मुलाजिमों के बुढ़ापे के लिए कुछ भी नहीं है। यह एक झूठा सपना दिखाया जा रहा है, जिसमें मुलाजिमों को निराशा और दुख भरा बुढ़ापा ही मिलेगा। इसके अलावा ओर कुछ नहीं मिलेगा। देश भर में सभी सांसदों और विधायकों ने अपने लिए पुरानी पेंशन की व्यवस्था रखी हुई है, जोकि गैर कानूनी है। परंतु मुलाजिमों की पुरानी पेंशन की व्यवस्था छीन कर उसकी जगह शेयर मार्केट पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था लागू करके मुलाजिमों के आने वाले भविष्य को खत्म कर दिया है। पिछले साल पंजाब सरकार ने एनपीएस रिव्यू के लिए रिव्यू समिति का गठन किया था जो कि अभी तक कागजों तक ही सीमित है। इस समिति की तरफ से यूनियन के नेताओं के साथ कोई बातचीत नहीं की गई और नई पेंशन को खत्म करके पुरानी पेंशन की व्यवस्था के बारे कोई ब्योरा पेशन नहीं किया गया। कैप्टन सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा किया था, जिसे चार साल बीत जाने पर भी पूरा नहीं किया गया। ऐसे हालात में सभी मुलाजिमों में सरकार के प्रति रोष, इसलिए विरोध के तौर पर एनपीएस कर्मचारी 24 नवंबर को दोपहर एक बजे जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन बारादरी पार्क नवांशहर से शुरू किया जाएगा, जो शहर के अलग -अलग बजारों से होता हुआ डीसी दफ्तर में पहुंचेगा, जहां पंजाब सरकार का पुतला जलाया जाएगा। इस मौके पर राजिदर कुमार, परमिदरजीत सिंह, रणजीत वर्मा, जसविदर कुमार, हरबंस लाल, देव मित्र, सुरिदरजीत, सिंह मौजूद थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO