Move to Jagran APP

जिला यूथ शिअद वैन से कोरोना मरीजों के घर पहुंचाएगा खाना

नवांशहर जिला यूथ शिअद प्रधान कुलजीत सिंह लक्की की अगुआई में जिले में यूथ शिअद ने कोरोना मरीजों के लिए हेल्प वैन का आगाज किया है। इस बारे में कुलजीत सिंह लक्की ने बताया कि हाईकमान के दिशा-निर्देश पर जिला यूथ द्वारा शिअद कोविड मरीजों के लिए हेल्प वैन शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 11:06 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 11:06 PM (IST)
जिला यूथ शिअद वैन से कोरोना मरीजों के घर पहुंचाएगा खाना
जिला यूथ शिअद वैन से कोरोना मरीजों के घर पहुंचाएगा खाना

जागरण संवाददाता, नवांशहर

loksabha election banner

जिला यूथ शिअद प्रधान कुलजीत सिंह लक्की की अगुआई में जिले में यूथ शिअद ने कोरोना मरीजों के लिए हेल्प वैन का आगाज किया है। इस बारे में कुलजीत सिंह लक्की ने बताया कि हाईकमान के दिशा-निर्देश पर जिला यूथ द्वारा शिअद कोविड मरीजों के लिए हेल्प वैन शुरू की गई है। जिले में कहीं पर भी कोरोना पाजिटिव मरीज है, तो उसके लिए हेल्प वैन से तीनों समय का खाना पहुंचाया जाएगा। इसके लिए उनके सहयोगियों के दिए गए नंबर पर संपर्क करें। उन्होंने बताया कि दो घंटे पहले मरीज अपने स्थान के बारे में जानकारी दे, वहीं पर उन्हें गुरु का लंगर पहुंचा दिया जाएगा।

इस मौके पर मनमोहन गुलाटी, परम सिंह खालसा, कुलविदर सिंह सिगला, गुरप्रीत सिंह उस्मानपुर, अमरिदर सिंह रिकू व सुखविदर सिंह सिंह आदि मौजूद थे।

---------

काविड के जरूरतमंद मरीज भोजन के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

98785-00600

98140-29090

98141-50762

85579-00008

8146666600

98765-00025

98154-59305

9992000085

94637-67159

81467-20041

-----------

सिविल अस्पताल में लिए 129 कोविड सैंपल

जागरण संवाददाता, नवांशहर

सिविल अस्पताल नवांशहर में कोविड-19 के तहत मंगलवार को सेहत विभाग की टीम ने 129 मरीजों के कोविड सैंपल लिए। यह जानकारी तरसेम लाल बीईई ने दी है।

इस दौरान मरीजों को कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुकाम, थकावट महसूस होने लगे या सांस लेने में परेशानी हो तुरंत डाक्टरी सहायता लें। वहीं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बताया कि यदि उनके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा करता है तो उसे समझा कर जिला अस्पताल या नजदीक के ओट सेंटर में इलाज के लिए भेजें। इसका इलाज मुफ्त किया जाता है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने सैंपल देने वाल मरीजों से अपील की है कि वे अपना सही मोबाइल नंबर व पता दें और रिपोर्ट आने पर दिया हुआ फोन जरूर अटेंड करें, ताकि उनको बढि़या सेहत सेवाएं दी जाएं और नवांशहर को कोविड मुक्त किया जा सके।

इस मौके पर डा. अमरजोत सिंह, विकास, मोनिका, मनप्रीत कौर, जगतार सिंह, प्रवीन कुमार, चमन लाल, हरजिदर सिंह, राज कुमार फार्मेसी अधिकारी, रणधीर ने टेस्ट लेने में सहयोग दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.