टीकाकरण में तेजी लाने के लिए तीन एडीसी नियुक्त
जिले में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को और तेज करने का कार्यक्रम तेज किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नवांशहर :
जिले में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए डीसी विशेष सारंगल ने गुरुवार को जिले के प्रत्येक पात्र लाभार्थी को जल्द से जल्द टीका लगाने के लिए तीन अतिरिक्त उपायुक्तों (एडीसी) की प्रतिनियुक्ति की। टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी विशेष सारंगल ने कहा कि एडीसी (जी) जसबीर सिंह बंगा, सुज्जों और मुकंदपुर में टीकाकरण अभियान की देखरेख करेंगे, एडीसी (शहरी विकास) अमित सरीन टीकाकरण अभियान नवांशहर, मुजफ्फरपुर और राहों में एडीसी (विकास) अमरदीप सिंह बैंस के अलावा बलाचौर और सरोया में टीकाकरण कवरेज की निगरानी करेंगे। डीसी सारंगल ने कहा कि जिले में प्रतिदिन 12 हजार खुराक पिलाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया और कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से प्रतिदिन लक्ष्य की उपलब्धियों की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा करने में सिविल सर्जन डा. दविदर ढांडा और स्वास्थ्य टीमों को उचित समर्थन सुनिश्चित करने के लिए तीन एडीसी अपने-अपने क्षेत्रों में सत्र स्थलों का भी दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना को खत्म करने के लिए टीकाकरण आवश्यक है, सभी लाभाथिर्र्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है और लोगों से आगे आने और वैक्सीन प्राप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पात्र लोगों की आक्रामक भागीदारी सुनिश्चित करके इस अभियान को महामारी के खिलाफ एक जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में देश के प्रति अपना कर्तव्य मानते हुए लोगों को वैक्सीन प्राप्त करने के लिए स्वीकार करना चाहिए और आगे आना चाहिए, जिससे सभी का टीकाकरण किया जा सके।
Edited By Jagran