डीएवी के छात्रों ने आनलाइन गणतंत्र दिवस मनाया
आरएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल मूसापुर रोड के विद्यार्थियों ने 73वां गणतंत्र दिवस मनाया।

जागरण संवाददाता, नवांशहर :
आरएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल मूसापुर रोड के विद्यार्थियों ने 73वां गणतंत्र दिवस मनाया। यह कार्यक्रम स्कूल के प्रधान अरविद घई एवं प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा की अध्यक्षता में करवाया गया। गणतंत्र दिवस के इस पर्व को छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने भी इसमें बड़े ही उत्साह के साथ योगदान दिया। देश के प्रति अपने मन के भावों को शब्दों की क्रम में पिरोकर अपनी वाणी में प्रस्तुति की, बहुत ही सुंदर कविताएं सुनाकर सबके मन को मोह लिया। भारत का गौरव गान करने के साथ-साथ कुछ विद्यार्थियों ने तिरंगा बनाकर देश भक्ति में सरोवार हो गए। जय जवान, जय किसान का नारा उद्वेलित करने साथ ही भारत की आन बान और शान देश का झंडा बाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधान अरविद घई तथा प्रधानाचार्या सोनाली ने इन विद्यार्थियों की कलाकृतियों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्साहित किया। गणतंत्र दिवस की आनलाइन बधाई दी गई। अंत में प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा ने स्कूल के इस रचनात्मक कार्य की प्रशंसा की और देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने की प्रेरणा दी। जो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को अच्छी तरह आन लाइन प्राप्त कर सकते हैं, चाहे कोरोना महामारी हो अथवा ओमीक्रोन विद्यार्थियों की शिक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, रचनात्मक कार्यों के साथ स्कूली शिक्षा जारी रही है और आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी। विद्यार्थी ही उज्ज्वल भविष्य के साथ देश के निर्माता हैं। इसलिए बच्चों के विकास के लिए शिक्षा में और सुधार करना चाहिए। जिससे एक मजबूत आधार तैयार हो सके।
Edited By Jagran