जागरण संवाददाता,नवांशहर : कोरोना के बुधवार को 13 पाजिटिव मामले आए हैं। इसके साथ एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मरने वाला 65 वर्षीय बुजुर्ग ब्लाक बलाचौर से था और पटियाला के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। 13 केस आने से जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 2171 पर पहुंच गई है। सिविल सर्जन डा. राजिदर प्रसाद भाटिया ने बताया कि अभी तक जिले में 2008 लोग ठीक हो चुके हैं। 75 लोगों की मौत हो चुकी है। 61339 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।40 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। इस समय जिले में 88 केस एक्टिव हैं। बुधवार को नवांशहर से 2,बंगा से दो,सुज्जों से चार,मुज्जफरपुर से दो,मुकंदपुर से दो व बलाचौर से एक केस आया है।
जागरूकता वैन नंबर-वन ने कोरोना के 35 सैंपल लिए
इधर, कोरोना फतेह मुहिम के अंतर्गत वीरवार को जागरूकता वैन नंबर-एक ने अर्बन प्राथमिक हेल्थ सेंटर में लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए पंफ्लेट बांटे और उनको जागरूक किया। इस दौरान कोरोना के सैंपल भी लिए। डा. विजय कुमार और तरसेम लाल बीईई ने बताया कि जागरूकता वैन नंबर-वन ने कोरोना के 35 सैंपल लिए। इस दौरान डाक्टर विजय कुमार और तरसेम लाल ने कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने, मुंह ढंक कर रखने, हाथ बार-बार धोने और शारीरिक दूरी का पालने करने के लिए जागरूक किया। इसके साथ सेहत बीमा योजना, सरकारी माहिर डाक्टर से मुफ्त आनलाइन सलाह के लिए, स्त्री रोगों की ओपीडी, जनरल और मानसिक रोगों के माहिर डाक्टर से मुफ्त सेवाएं लेने के बारे में जानकारी दी। एसएमओ डाक्टर हरविदर सिंह ने बताया कि यह जागरूकता वैन अर्बन नवांशहर में लोगों को अलग-अलग वार्डों में जागरूक करेगी। उन्होंने अपील की कि वार्डों के सभी नागरिक उपरोक्त वैन को अपना पूरा सहयोग दें और सैंपलिंग करवाएं, जिससे वे को कोविड मुक्त कर सकें। इस मौके पर कमलदीप सिंह, राज कुमार, गुरमुख सिंह ने सैंपलिग की । इस मौके पर बलविदर कौर एलएचवी, अमनदीप सिंह साहलों, ज्योति, रिम्पी सहोता एएनएम कमलजीत कौर, बिदर, रणजीत कौर, सर्बजीत कौर, सुखविदर कुमार, विक्की वैन चालक और राजा, चमन लाल चालक ने सहयोग दिया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
नवां शहर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे