Move to Jagran APP

केंद्र किसानों से कर रहा सौतेला व्यवहार : संयुक्त किसान ोर्चा

काठगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली बार्डर पर से किसानों को भारत बंद काल की काल के आह्वान पर शुक्रवार को टोल प्लाजा बछुआं में बड़ी संख्या में किसानों ने मजदूरों व आढ़तियों के साथ मिलकर सुबह नौ बजे चक्का जाम किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Mar 2021 11:29 PM (IST)Updated: Fri, 26 Mar 2021 11:29 PM (IST)
केंद्र किसानों से कर रहा सौतेला व्यवहार : संयुक्त किसान ोर्चा
केंद्र किसानों से कर रहा सौतेला व्यवहार : संयुक्त किसान ोर्चा

संवाद सहयोगी, काठगढ़

loksabha election banner

संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली बार्डर पर से किसानों को भारत बंद काल की काल के आह्वान पर शुक्रवार को टोल प्लाजा बछुआं में बड़ी संख्या में किसानों ने मजदूरों व आढ़तियों के साथ मिलकर सुबह नौ बजे चक्का जाम किया। इस दौरान टोल के सभी गेट बंद कर दिए गए और यातायात जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस अवसर पर विभिन्न जत्थेबंदियों के किसान नेताओं ने जमकर केंद्र सरकार को कोसा और फिर एक रोष रैली भी की। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के सभी नेताओं ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बता दें कि उक्त जाम की अगुआई भारतीय किसान मोर्चा तथा कुलहिद किसान मोर्चा के नेता राणा कर्ण सिंह, अवतार सिंह तारी, सतनाम जलालपुर, सुरिदर छिदा, मोहन सिंह आदि ने की है।

इस अवसर पर राणा कर्ण सिंह ने कहा कि जब तक तीनों कृषि सुधार कानून रद तथा एमएसपी की गारंटी की मांग पूरी नहीं होती, संघर्ष जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को स्वयं इस मामले में रुचि लेकर इससे निपटना चाहिए।

अवतार सिंह तारी ने कहा कि सरकार की किसान-मजदूर को गुलाम बनाने की साजिश बेनकाब हो रही है। मगर, यह सपना साकार नहीं होने दिया जाएगा। सतनाम जलालपुर ने कहा कि देश की जनता के लिए अनाज पैदा करने वाले, दूध व सब्जियों की पैदावार करने वाले अन्नदाता का निरादर ठीक नहीं है। संघर्ष पांचवें महीने में दाखिल हो चुका है। फिर भी केंद्र सरकार खामोश बैठी है।

सुरिदर छिदा ने कहा कि पार्टीबाजी से ऊपर उठकर सभी लोग किसानों के साथ खड़े हैं। भारत बंद सफल रहा है। इससे केंद्र सरकार को सबक लेना चाहिए। इस अवसर पर तरलोचन सिंह रक्कड़, विक्की चौधरी, अशोक दुग्गल, गुरविदर मल्ली आढ़ती, मदन मीलू आढ़ती, जसवीर जस्सी, विशाल आनंद, गुरमुख सिंह, सरपंच टौंसा बलवीर सिंह, पूर्व सरपंच देसराज, मेला राम, करनैल सिंह, चरणजीत सिंह, सुरजीत सिंह, निर्मल सिंह, नंबरदार चमन लाल, राम पाल, भजन सिंह, कुलविदर सरपंच, अमरजीत सरपंच, हंसराज मीलू सरपंच, कामरेड निर्मल जंडी, हरदीप पनेसर, संतोख सिंह, हनी मंड आदि उपस्थित थे।

---------------

लोग हुए परेशान

भारत बंद को लेकर इस दौरान लोग काफी परेशान हुए। सामान लेकर जा रहे ट्रक चालकों को टोल से थोड़ी दूरी पर ही रोक दिया गया, क्योंकि किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियां लगाकर सड़कों को बंद कर रखा था। कुछ गांवों के लिए पुलिस ने मोटरसाइकिल, कार आदि को बछुआं वाया भरथला लिक सड़क पर से भेज कर सुबह समस्या को सुलझाया। मगर, बाद में ये रास्ते भी बंद कर दिए।

-------------

डीएसपी बलाचौर ने संभाली कानून व्यवस्था

टोल प्लाजा बछुआं पर डीएसपी बलाचौर तरलोचन सिंह ने स्वयं हाई टैक नाके पर पुलिस पार्टी के साथ खड़े होकर कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी। उनके साथ चौकी इंचार्ज जागीर सिंह व एएसआइ जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

---------------

सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले

काठगढ़ में भारत बंद की काल के मद्देनजर मेडिकल स्टोर को छोड़कर बाकी दुकानें बंद रहीं। जनता ने अपने घरों के लिए जरूरी सामान की खरीदारी वीरवार को ही कर ली थी। हलवाई, सब्जी विक्रेता व दूध विक्रेता आदि सभी ने बंद को पूर्ण समर्थन दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.