स्कूल से एलसीडी और बर्तन ले उड़े चोर
थाना मुकंदपुर पुलिस ने चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता,नवांशहर: थाना मुकंदपुर पुलिस ने चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अमरजीत कौर ने बताया कि वह सरकारी मिडल स्कूल रायपुर के सरकारी स्कूल में बतौर इंचार्ज तैनात हैं। 15 जनवरी को स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल के कमरों को ताले लगा कर चले गए। जब सोमवार को स्कूल खोला, तो देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए थे। इसके बाद बाद गांव के सरपंच को सूचित किया गया।चोरों ने एक सिलेंडर, बर्तन, एलसीडी व चावल का ड्रम चुरा लिया था। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Edited By Jagran