Move to Jagran APP

प्रदेश में संविधान के लिए बेअदबी के लिए सरकार होगी जिम्मेदार

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन बुधवार को प्रदेश में कल्याणकारी और आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 11:52 PM (IST)Updated: Wed, 15 Jan 2020 11:52 PM (IST)
प्रदेश में संविधान के लिए बेअदबी के लिए सरकार होगी जिम्मेदार
प्रदेश में संविधान के लिए बेअदबी के लिए सरकार होगी जिम्मेदार

संवाद सहयोगी, बलाचौर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन बुधवार को प्रदेश में कल्याणकारी और आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर यहां आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान प्रदेश प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बेराजगारी, गरीबी और महंगाई व मंदी का समाधान बसपा और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती है। जसवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक संकट में धकेल दिया। इसी कारण देश वासियों को बहुत बुरे हालातों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में सिख फार जस्टिस जत्थेबंदी की तरफ से भारतीय संविधान को जलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा और कांग्रेस की मिली जुली साजिश हैं, जो देश के संविधान विरोधी हैं। बसपा पंजाब प्रधान ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शरारती तत्वों संविधान की बेअदबी करते हैं तो पंजाब के माहौल के लिए सरकार जिम्मेदार होगी। बसपा कांग्रेस की संविधान विरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस सरकार और प्रशासन के पुतले फूंककर प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नछत्तर पाल, प्रदेश सेक्रेटरी बलजीत सिहं भारापुर, जोन इंचार्ज हरबंस लाल चणकोआ, प्रवीन बंगा, जिला प्रधान मनोहर कमाम, जसवीर सिंह औलियापुर, दविदर सींहमानर, मक्खन चौहान, सर्बजीत जाफरपुर, भूपेंद्र बेगमपुरी, नीलम रानी, अमर गुरु, सतविदर टीनू आस्ट्रेलिया, विजय मजारी, परमिदर पम्मा एमसी, कुलदीप बहराम, रोशनलाल बलाचौर, मनजीत आलोवाल, हरबलास बसरा, सोहन सिंह धैंगड़पुर, चरणजीत विरक, सोमनाथ रटैंडा, हरजिदर मंढाली, जोरावर बहिराम, चमन लाल चणकोआ, बलदेव बसपा आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.