Move to Jagran APP

केसी कालेज ग्रुप के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई

केसी ग्रुप के प्रेरणा स्त्रोत एवं संस्थापक स्व. खुशहाल चंद गांधी की 31वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को स्थानीय केसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशन में मनाई गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 04:15 PM (IST)Updated: Fri, 24 Dec 2021 04:15 PM (IST)
केसी कालेज ग्रुप के संस्थापक की पुण्यतिथि 
मनाई
केसी कालेज ग्रुप के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई

जागरण संवाददाता, नवांशहर: केसी ग्रुप के प्रेरणा स्त्रोत एवं संस्थापक स्व. खुशहाल चंद गांधी की 31वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को स्थानीय केसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशन में मनाई गई। सुबह सर्वधर्म प्रार्थना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें मुख्य यजमान केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी रहे। उनके साथ वाइस चेयरमैन हितेश गांधी, सुरिदर गांधी, सुभाष गांधी रहे। इस दौरान सहायक कैंपस डायरेक्टर डा. अरविद सिगी, शेफ विकास कुमार, आरके मूम, डा. कुलजिदर कौर, डा. शबनम, प्रोफेसर कपिल कनवर, डा. गुलशन कुमार, डघाम व केसी स्कूल से आशु शर्मा, रुचिका वर्मा, पंडोगा कैंपस के डायरेक्टर विवेक परिहार, केसी स्कूल स्कूल पंडोगा की प्रिसिपल निर्मला देवी, एचआर मनीशा, डैप जीनत राणा, देवइंद्र शर्मा ने भी शामिल होकर पूजन किया। सभी ने खुशहाल चंद गांधी के चित्र के समक्ष माथा टेका व उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद नवांशहर के गुरु अंगद नगर के भाई मनजीत सिंह हजूरी रागी उनके सहयोगी सुखचैन सिंह व भाई गुरदीप सिंह तबला वादक ने शबद सुनाकर संगत को निहाल किया। इसके बाद हाफिज वसीम ने बताया कि खुशहाल चंद गांधी के आशीर्वाद से ही आज केसी कालेज तरक्की कर रहा है। उन्होंने केसी की तरक्की की दुआ की तथा सबको सख्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद होली ट्रिनिटी चर्च दाना मंडी चर्च कालोनी के पास्टर विजय कुमार ने कहा कि खुशहाल चंद गांधी ने सबको सख्त मेहनत, काम प्रति लगन व सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया । पंडित बृजमोहन ने हवन करवाया। उन्होंने गणेश पूजन, सरस्वती पूजन तथा पंच ओमकार देवताओं के साथ नवग्रह पूजन करवा कर विद्यार्थियों व स्टाफ के उज्ज्वल भविष्य की माता सरस्वती से कामना की। इस दौरान बीएड कालेज की मोनिका धम्म ने खुशहाल चंद गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। मंच संचालन प्रोफेसर बलबंत राय ने किया। इस मौके पर केसी कालेज नवांशहर, केसी पब्लिक स्कूल नवांशहर, सेक्रेड स्टेनफोर्ड स्कूल कोटपत्ती गढशंकर व पंडोगा कैंपस का सारा स्टाफ हाजिर रहा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.