Move to Jagran APP

जिले में झाड़ू के बिखरने से हाथी बना बलशाली

लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। श्री आनंदपुर साहिब सीट के अलावा अन्य सात सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज करके अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 10:40 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2019 06:26 AM (IST)
जिले में झाड़ू के बिखरने से हाथी बना बलशाली
जिले में झाड़ू के बिखरने से हाथी बना बलशाली

राजीव पाठक, नवांशहर : लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। श्री आनंदपुर साहिब सीट के अलावा अन्य सात सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज करके अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया है। इसी के साथ इस चुनाव ने जिले के राजनीतिक समीकरणों को भी पलटते हुए सूबे के राजनीतिज्ञों के होश भी उड़ा दिए हैं। आने वाले दिनों में जिले की राजनीति में तेजी आने के आसार दिखाई दे रहे हैं। चुनाव परिणामों ने साफ कर दिया है कि जिले में आम आदमी पार्टी (आप) का झाड़ू बिखर कर तिनका-तिनका हो गया है। झाड़ू के बिखरने से पैदा हुआ खाली स्थान पीएडीए ने ले लिया है। इससे बीएसपी का हाथी काफी मजबूत हुआ है। इस लोकसभा चुनावों में हाथी को एक सौ चौदह फीसद की बढ़त से भारी ताकत में सौ फीसद इजाफा हुआ है। आप की जिले में तीनों बहुत बूरा प्रदर्शन रहा है। आप ने पिछली बार जिले में 88875 मत हासिल किए थे। जबकि इस समय पार्टी को केवल 7428 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा है। पिछले लोकसभा चुनावों में आप अकाली दल से महज दो हजार मत पीछे व कांग्रेस से साढ़े चार हजार मत पीछे थी। इस बार लोकसभा चुनावों में आप को पिछली बार के मुकाबले दस फीसद से भी कम वोट मिले हैं। जिले में आप की यही ताकत बची रह गई है। आप की 80 हजार वोट बसपा व उसके गठबंधन पीडीए को 49 हजार वोट मिले हैं। इससे बसपा की ताकत में भारी बढ़ोतरी हुई।

loksabha election banner

बीएसपी ने बंगा में किया है शानदार प्रदर्शन

बंगा विधानसभा हलके में बीएसपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। बंगा में बीएसपी को पिछली बार की तुलना में 262 फीसदी बढ़त पर है। बीएसपी ने यहां 36057 मत हासिल किया है, जबकि पिछली बार बीएसपी को यहां केवल 13730 वोट ही मिले थे। आप की ताकत के 16 हजार से अधिक वोट कांग्रेस के खाते में गए हैं और अकाली दल को भी इससे लाभ मिला है। अकाली दल को करीब साढ़े दस हजार वोटों की ताकत बढी है।

बलाचौर व नवांशहर में कांग्रेस की तूती बोलती थी

इन लोकसभा चुनावों ने आने वाली राजनीतिक समीकरण इस प्रकार बदले हैं कि अब तक जिले में दो विधानसभा बलाचौर व नवांशहर में कांग्रेस की तूती बोलती थी। लेकिन कांग्रेस अब केवल नवांशहर में बढ़त पर हैं। नवांशहर में कांग्रेस ने 38958 वोट हासिल किए हैं जबिक ने पिछली लोकसभा चुनावों नवांशहर में 30025 मत हासिल हुए थे। अकाली दल ने इस लोक सभा में बलाचौर में अपनी ताकत को बढाते हुए 37946 वोट हासिल किए हैं। पिछली बार अकाली दल ने यहां 34351 वोट हासिल किए थे।

जिस प्रकार से जिले में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। इसका असर आगामी विधानसभा चुनावों पर पड़ेगा। अब अपने-अपने क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ाने के लिए राजनीतिक चालें ते होंगी। बसपा

लोक सभा 2014 -- लोकसभा 2019

बंगा -- 13730 -- 36057

नवांशहर -- 17297 -- 32480

बलाचौर -- 11508 -- 21779 आप

लोकसभा 2014 -- लोकसभा 2019

बंगा -- 38636 -- 2766

नवांशहर --35635 -- 2800

बलाचौर -- 14604 --1862


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.