Move to Jagran APP

आप ने लोहड़ी के उपलक्ष्य पर फूंकी कृषि सुधार कानूनों की कापियां

नवांशहर आम आदमी पार्टी ने नवांशहर के दशहरा मैदान में बुधवार को अलग तरीके से लोहड़ी मनाई। इस दौरान दिल्ली की सीमा पर केंद्र सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन में जिन किसानों की जान चली गई है उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 11:11 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 06:30 AM (IST)
आप ने लोहड़ी के उपलक्ष्य पर फूंकी कृषि सुधार कानूनों की कापियां

जागरण संवाददाता, नवांशहर

loksabha election banner

आम आदमी पार्टी ने नवांशहर के दशहरा मैदान में बुधवार को अलग तरीके से लोहड़ी मनाई। इस दौरान दिल्ली की सीमा पर केंद्र सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन में जिन किसानों की जान चली गई है, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि सुधार कानूनों की प्रतियां लोहड़ी की आग में शिवकरन चेची जिला अध्यक्ष और मनोहर लाल गाबा जिला सचिव के नेतृत्व में फूंकी गई।

इस अवसर पर शिवकरन चेची ने कहा कि आज पूरा पंजाब किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा है। किसान दिल्ली की सीमा पर गूंगी और दबंग सरकारों के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी शुरू से ही किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों की प्रतियां जलाकर किसान विरोधी केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने उक्त कानून को वापस नहीं लिया, तो लोग उसे उखाड़ फेंकेंगे। यह जानकारी बाद में चंद्र मोहन जेडी जिला मीडिया इंचार्ज ने पत्रकारों को दी।

इस मौके पर जसवीर महालों जिला कार्यालय प्रभारी, गगन अग्निहोत्री जिला कार्यक्रम प्रभारी, विकास शारदा जिला इंटरनेट मीडिया प्रभारी, राजिदर लोहटिया, रमन कसाना, समरजीत सिंह, सुरिदर बैंस, तजिदर तेजा, रणवीर राणा, सतनाम सिंह झिक्का व अमरदीप सिंह सभी ब्लाक प्रधान, सुमित कुमार, सतनाम जलालपुर, शिव कौड़ा, संतोष कटारिया, बिट्टा राणा, राज रानी, राजेश चुंबर, चरणजीत कटारिया, बलवीर करनाणा, मंगल बैंस, जस्सी घक्केवाल, शिन्दरपाल, अशोक कुमार, करण कटारिया, जगन्नाथ, राम लाल, मंजीत राय, शिदी आदि उपस्थित थे।

-----------

किरती किसान यूनियन ने खेती कानूनों की कापियां फूंकी

जागरण संवाददाता, नवांशहर

किरती किसान यूनियन की तरफ से बुधवार को शहर में एक निजी कंपनी के स्टोर के समक्ष केंद्र सरकार के तीन खेती सुधार कानूनों की कापियां फूंकी गई। इस अवसर पर कुलविदर सिंह वड़ैच, जसबीर दीप, सुरिदर सिंह मेहरमपुर, गुरदयाल रक्कड़ ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नित्य नई चालें चल रही हैं, परंतु किसान खेती कानून रद करवा कर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि देश का किसान इन कानूनों के प्रभावों से पूरी तरह सचेत हो चुका है। नेताओं ने कहा कि दूल्हा भट्टी किसानों का नायक है, जिसने अकबर के किसान विरोधी आदेशों को चुनौती देकर किसान लहर खड़ी की थी। आज का दिन किसानी के उस इतिहास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि किसान मोदी सरकार के हर जुल्म का जवाब देते हुए दिल्ली मोर्चे में डटे हुए हैं। इस संघर्ष में जान गंवा चुके किसानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। इस दौरान अंग्रेज सिंह ने इंकलाबी गीत पेश किए।

इस मौके पर रघबीर सिंह उसमान पुर, राजविदर कौर, परमजीत कौर, जसवीर सिंह महालों, नाजर सिंह साधड़ा, जोगा सिंह मेहंदीपुर, एडवोकेट परमजीत सिंह, एडवोकेट पाखर सिंह चाहल, सुरिदर सिंह मीरपुरी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.