90 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
गांव दुर्गापुर में कोविड टीकाकरण मुहिम के तहत लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

संवाद सूत्र, नवांशहर : गांव दुर्गापुर में कोविड टीकाकरण मुहिम के तहत लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें सेहत विभाग की टीम द्वारा पहली और दूसरी डोज एएनएम ऊषा, सीएचओ रीटा, आशा वर्कर तरमेश कौर की टीम ने 90 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से प्रयत्नशील है। सीएच रीटा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दुनियाभर में वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज कर दिया गया है। सभी लोग टीका जरूर लगवाए, सभी को मास्क लगवाने और सरकार की गाइड लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
Edited By Jagran