डोर टू डोर कोरोना वैक्सीनेशन जारी
डीसी हरप्रीत सिंह सूदन की हिदायतों पर एसडीएम स्वर्णजीत कौर की हिदायतों पर टीकाकरण जारी है।

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब
डीसी हरप्रीत सिंह सूदन की हिदायतों पर एसडीएम स्वर्णजीत कौर और सिवल सर्जन डा. रंजू सिगला की अगुआई में संकल्प एजुकेशनल वैलफेयर सोसायटी द्वारा डोर टू डोर कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम में लोगों को प्रेरित करने के लिए साथ लगातार जारी है। वैक्सीनेशन टीकाकरन कैंप स्थानिक कोटकपूरा रोड नजदीक आदेश अस्पताल नगर कौंसिल के मोटीवेटरा मनप्रीत सिंह, संदीप कौर, वीना रानी, सीमा रानी, और वीरपाल कौर को इस कैंप को सफल बनाने में योगदान डाला गया।
संस्था के प्रधान नरिदर सिंह संधू द्वारा टीम के साथ पूर्ण तौर और इस मिशन को समर्पित होते घरों में लोग को इस टीकाकरन के लिए राजी किया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को प्रेरित करने के लिए विशेष तौर पर नगर कौंसिल के कारजसाधक अफसर बिपन कुमार, इंस्पेक्टर जगजीत सिंह बराड़ का अहम योगदान रहा। खुशी की बात यह है कि इस दौरान लोगों का पूरा साथ मिल रहा है और इस मिशन को जल्द सफल होने की पूर्ण उम्मीद है।
Edited By Jagran