15 से 17 साल के 200 बच्चों का टीकाकरण
प्रिसिपल राजीव चुघ के नेतृत्व में कोविड की तीसरी लहर के चलते बच्चों का टीकाकरण किया गया।

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब
प्रिसिपल राजीव चुघ के नेतृत्व में कोविड की तीसरी लहर के चलते मंगलवार को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी क्लासों के 200 से अधिक विद्यार्थियों के कोरोना से बचाओ के लिए वैक्सीन टीकाकरए किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। सिविल अस्पताल की तरफ से मलकीत कौर और गुरप्रीत सिंह की टीम के साथ मिल कर अंजू और मंजू ने निपुणता के साथ इस सेवा को निभाया। इस दौरान कोविड संबंधी हिदायतों का पूर्ण तौर पर पालन किया गया।
इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, सतीश बेदाग, प्रदीप कमरा, विजय शर्मा, भारत प्रकाश, गौरव कुमार, किरनजीत कौर, मीनू पाहवा, रेनू गोयल, नीतू गोयल, सीमा चगती, लता रानी, लखवीर कौर, गुरविदर कौर, मनजीत कौर, सनी कुमार, जागर, जगविदर पाल, बबलू आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran