विधानसभा चुनाव दौरान समाजिक भाईचारा बरकरार रखा जाए : ढोसीवाल
मुक्तसर विकास मिशन की बैठक सिटी होटल में प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल और चेयरमैन हनी फत्तनवाला की प्रधानगी में हुई।

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन की बैठक सिटी होटल में प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल और चेयरमैन हनी फत्तनवाला की प्रधानगी में हुई। बैठक में मिशन के सलाहकार इंजीनियर अशोक कुमार भारती, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, उपप्रधान चौ. बलबीर सिंह, डा. सुरिदर गिरधर, प्रचार सचिव रजिदर खुराणा, नरिदर काका, सुखचैन सिंह, रेशम सिंह, समर सिंह, जगसीर सिंह, सुखदेव सिंह, लछमण सिंह, राज कुमार, गुरमीत सिंह, बलदेव सिंह, गुरदीप सिंह, केवल कृष्ण, अरविदर कुमार, बखशीश राम, राणा सिंह और कृष्ण लाल आदि मौजूद थे। चेयरमैन ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में हमें अपने वोट के अधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए और हलके की नुहार बदलने वाले उम्मीदवार का ही चुनाव करना चाहिए। उन्होंने कोरोना के नियमों और सरकारी हिदायतों का पालन करने की अपील की है। प्रधान ने विधानसभा चुनाव दौरान समाजिक भाईचारा हर हाल में बरकरार रखने के लिए कहा। उन्होंने वोटरों से अपील की है कि राजनीतिक विचारधारा को समाजिक विचारधारा वाली रंगत न दी जाए और हर हालत में आपसी भाईचारा और समाजिक अमन चैन कायम रखा जाए। पंजाब होमगार्ड जवानों को नए वेतन आयोग की शिफारिसों अनुसार डीए के बढ़े हुए बकाए अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा जो कि इन कर्मचारियों के साथ सरासर बेइंसाफी और धक्केशाही है। उन्होंने मिशन द्वारा यह भी मांग की, कि पंजाब होमगार्ड के कर्मचारियों को बाकी सभी सरकारी कर्मचारियों जैसे सरकारी सेवा लाभ और बढ़े हुए डीए के साथ वेतन तुरंत जारी किया जाए। ढोसीवाल ने यह भी जानकारी दी है कि पंजाब विधानसभा चुनाव ख्तम होने के बाद पंजाब होमगार्ड मुलाजिमों की मांगों के लिए पंजाब सकरार से बातचीत की जाएगी। मिशन प्रमुख ढोसीवाल ने यह भी जानकारी दी है कि विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए हर बार की तरह इस बार भी मिशन की सभी गतिविधीयां मुलतवी की जाती हैं। विधान सभा चुनाव समाप्त होने के बाद यह गतिविधियां फिर से चालू की जाएंगी।
----------
वेद प्रकाश
Edited By Jagran