रोडवेज व पनबस कर्मियों का धरना जारी
पंजाब रोडवेज /पनबस श्री मुक्तसर साहिब डिपो के गेट पर कर्मचारियों का धरना जारी रहा।

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब
पंजाब रोडवेज /पनबस श्री मुक्तसर साहिब डिपो के गेट पर कर्मचारियों की तरफ से धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मियों ने एमडी पनबस खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुखविदर सिंह ने कहा कि मैनेजमेंट हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जो भी हमारे साथी नाजायज रिपोर्टों के शिकार हुए हैं मैनेजमेंट उन की रिपोर्टों का हल करने की बजाय लाखों रुपये लेकर नई भर्ती कर रही है। वक्तों ने कहा कि यदि रिपोर्टों वाले साथियों का हल नहीं किया जाता तो वह मैनेजमेंट के विरुद्ध तीखा संघर्ष शुरु करेंगे।
सूबा सरपरस्त कमल कुमार ने पूर्ण समर्थन का भी भरोसा दिया और कहा कि यदि रिपोर्टों वाले साथियों का मैनेजमेंट कोई हल नहीं करती तो पनबस इन साथियों का साथ देते हुए डीपू बंद या डायरेक्टर दफ्तर का घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर दया सिंह, गुरताज सिंह, प्रमोद कुमार, इकबाल सिंह, गुरमीत सिंह, राजा आदि समूह रिपोर्टों वाले साथी उपस्थित थे।
Edited By Jagran