Move to Jagran APP

खो-खो क्वार्टर फाइनल में मुक्तसर ने मानसा हो हराया

गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में चल रही पंजाब राज्य खेल मुकाबले लड़कियां अंडर 18 के दूसरे दिन दिलचस्प मुकाबले हुए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Nov 2019 11:31 PM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 06:34 AM (IST)
खो-खो क्वार्टर फाइनल में मुक्तसर ने मानसा हो हराया
खो-खो क्वार्टर फाइनल में मुक्तसर ने मानसा हो हराया

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में चल रही पंजाब राज्य खेल मुकाबले लड़कियां अंडर 18 के दूसरे दिन दिलचस्प मुकाबले हुए। जिला खेल अफसर अनिदरवीर कौर बराड़ ने बताया कि आज जालंधर की राधा देवी ने 12.41 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण, जालंधर की ही रमनदीप कौर ने 12.63 सेकेंड में चांदी का, जबकि होशियारपुर की लवलीन कौर ने 12.84 सेकेंड में ब्रांज मेडल प्राप्त किया। 400 मीटर में लुधियाना की नवदीप कौर ने 59.56 सेकेंड में स्वर्ण, बठिडा की रमनदीप कौर ने 1:02 मिनट में चांदी, जबकि गुरदासपुर की लवदीप कौर ने 1:02 मिनट में ब्रांज मेडल जीता। 1500 मीटर में बठिडा की मनदीप कौर ने 5:13 मिनट में सोना, शहीद भगत सिंह नगर की ब्रह्माजोत कौर ने 5:14 मिनट में चांदी और अमृतसर की जसविदर कौर ने 5:19 मिनट में कांस्य पदक प्राप्त किया। 800 मीटर में लुधियाना की लवदीप कौर ने 2:23.44 मिनट में स्वर्ण, शहीद भगत सिंह नगर की ब्रह्माजोत कौर ने 2:25 मिनट में चांदी,लुधियाना की ही पवनदीप कौर ने 2:28.54 मिनट में कांस्य पदक जीता।

loksabha election banner

लंबी छलांग में मोगा की सिमरनजीत कौर ने 5.02 मीटर छलांग लगाकर सोना, सुखवीर कौर ने 4.80 मीटर के साथ चांदी, जबकि होशियारपुर की लवलीन ने 4.65 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।

जूडो में होशियारपुर की संजना रही अव्वल

जूडो के 36 किलो भार वर्ग में होशियारपुर की संजना ने स्वर्ण, बठिडा की महकमीन ने चांदी और लुधियाना की दिक्षा और पटियाला की रजनी ने सांझे तौर पर कांस्य पदक जीता। 44 किलो भार वर्ग में गुरदासपुर की हर्शदीप कौर ने सोने का, लुधियाना की हिमासी ने चांदी, जबकि पटियाला की हरप्रीत कौर और रूपनगर की वंशिका ने सांझे तौर पर कांस्य पदक लिया। 48 किलो भार वर्ग में पटियाला की महक ने सोना, बठिडा की कृतिका ने चांदी और गुरदासपुर की खुसनाग और अमृतसर की कोमल कुमारी ने सांझे तौर पर कांस्य पदक झटका। 52 किलो भार वर्ग में होशियारपुर की अंक्षिता ने सोना, गुरदासपुर की पार्वती ने चांदी, जबकि पटियाला की मनदीप कौर ने और रूपनगर की सपना रानी ने सांझे तौर पर कांसा जीता। 57 किलो वर्ग में गुरदासपुर की हरलीन कौर ने सोने का, अमृतसर की सिमरन ने चांदी का, जबकि लुधियाना की रणजीत कौर और होशियारपुर की जसमीत कौर ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। 63 किलो भार वर्ग में लुधियाना की गिन्नी ने सोना, जालंधर की गुरलीन कौर ने चांदी और साहिबजादा अजीत सिंह नगर की अनुराग और होशियारपुर की सुप्रीत कौर ने ब्रांज मेडल जीता। 70 किलो वर्ग में जालंधर की रीना ने सोना, अमृतसर की सतिंद्र कौर ने चांदी, जबकि तरनतारन की मनप्रीत कौर और लुधियाना की संजना ने सांझे तौर पर कांसा जीता। 78 किलो भार वर्ग में लुधियाना की सूरवी ने सोने का, तरनतारन की रिभिका ने चांदी और होशियारपुर की जशनप्रीत कौर और निमनती कौर ने सांझे तौर कांस्य पदक झटका।

लुधियाना ने जालंधर को 5-4 से हराया

खो खो के क्वार्टर फाइनल में मुक्तसर ने मानसा को 9-1, लुधियाना ने जालंधर ने 5-4, पटियाला ने फरीदकोट को 11-2 और संगरूर ने बरनाला को 17-3 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

-बैडमिटन के सेमीफाइनल में जालंधर ने पटियाला को 2-0 और संगरूर ने गुरदासपुर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

-टेबल टेनिस के सेमिफाइनल में पटियाला ने बरनाला को 3-0, साहिबजादा अजीत सिंह नगर ने लुधियाना को 3-2 से हराया।

-कबड्डी नेशनल स्टाइल के क्वार्टर फाइनल में पटियाला ने फिरोजपुर को 51-7, अमृतसर ने रूपनगर को 51-28, फरीदकोट ने मानसा को 47 -17 और बठिडा ने फाजिल्का को 35 -28 से हराया।

-बास्केटबाल के क्वार्टर फाइनल में जालंधर ने कपूरथला को 58-47, लुधियाना ने साहिबजादा अजीत सिंह नगर को 46-16, संगरूर ने मानसा को 47-17 जबकि अमृतसर ने पटियाला को 31-10 से मात दी।

-फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में संगरूर ने साहिबजादा अजीत सिंह नगर को 2-0, पटियाला ने अमृतसर को 1-0, मेजबान मुक्तसर ने तरनतारन को 3-0, जबकि बरनाला ने लुधियाना को 3-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

-कबड्डी सर्किल स्टाइल के सेमीफाइनल में तरनतारन ने फरीदकोट को 41 -23, फाजिल्का ने मुक्तसर को 19-5 से हराया।

-हाकी के मैच में जालंधर ने होशियारपुर को 2-0, मुक्तसर ने फिरोजपुर को 9-0, बठिडा ने बरनाला को 6-0 से हराया।

-वालीबाल के क्वार्टर फाइनल में फरीदकोट ने संगरूर 2-0 (25 -10, 25-20), बठिडा ने होशियारपुर को 2-0 (25-17, 25-11), पटियाला ने साहिबजादा अजीत सिंह नगर को 2-0 (25-17, 25-11), जबकि मुक्तसर ने जालंधर को 2-0 (26 -24, 25 -19) से हराया।

-वेटलिफ्टिंग में 40 किलो भार में साहिबजादा अजीत सिंह नगर की मोनिका ने 75 किलो भार उठाकर सोना, साहिबजादा अजीत सिंह नगर की अर्चना ने 74 किलो से चांदी का जबकि लुधियाना की जसमीन कौर ने 56 किलो के साथ ब्रांज मेडल प्राप्त किया। 45 किलो भार वर्ग में लुधियाना की कोमलप्रीत कौर ने 76 किलो से सोने का, गुरदासपुर की कोमलप्रीत ने 65 किलो से चांदी का, जबकि रूपनगर की सुखमनप्रीत कौर भी 65 किलो भार में कास्य पदक जीता। 49 किलो में बठिडा की जसकरनप्रीत कौर ने 120 किलो से सोने का, लुधियाना की हरजोत कौर ने 92 किलो के साथ चांदी का जबकि साहिबजादा अजीत सिंह नगर की सुमिती ने 85 किलो के साथ कांस्य पदक झटका। 55 किलो भार वर्ग में लुधियाना की जपलीन ने 114 किलो भार उठाकर सोना, बठिडा की अमनप्रीत ने 113 किलो के साथ चांदी, जबकि पटियाला की मुस्कान ने 80 किलो में कांस्य पदक जीता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.