Move to Jagran APP

कैंप में 597 लोगों को लगाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग व सरकार के आदेशों पर सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Jul 2021 09:56 PM (IST)Updated: Sun, 04 Jul 2021 09:56 PM (IST)
कैंप में 597 लोगों को लगाई वैक्सीन
कैंप में 597 लोगों को लगाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग व सरकार के आदेशों पर सभी लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। रविवार को भी लक्खेवाली और उदेकरण में कैंप लगाकर 18 साल से अधिक आयु के 597 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

सीएचसी चक्क शेरे वाला के एसएमओ डा. वरूण वर्मा और वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. जतिदर पाल सिंह ने बताया कि रविवार को डेरा राधा स्वामी लक्खेवाली और डेरा राधा स्वामी उदेकरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने के कैंप लगाए गए जिसमें 597 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई।

एसआइ परमजीत सिंह ने बताया कि इन वैक्सीनेशन कैंप में सीएचओ हरप्रीत सिंह, सीएचओ हरिदर पाल कौर, एएनएम सरबजीत कौर, एएनएम रमनदीप कौर, एएनएम छिदरपाल कौर, एएनएम अमनदीप कौर, एएनएम सतवीर, हेल्थ वर्कर बलजिदर सिंह, हेल्थ वर्कर अंगरेज सिंह, सागर गाबा, आशा सुपरवाईजर गुरमीत कौर व मनधीर कौर और आशा वर्करों का विशेष सहयेाग रहा। बीईई मनबीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क जरूर लगाए, भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें व कोरोना नियमों का पालन करें। लक्खेवाली डेरा में लगे कैंप के दौरान नायब तहसीलदार मैडम अंजू बाला विशेष रूप से मौजूद थीं। उन्होंने डेरा राधा स्वामी सत्संग द्वारा टीकाकरण मुहिम में निभाई जा रही सेवा की प्रशंसा करते हुए डेरा प्रबंधकों का धन्यवाद किया। ------------------- अलायंस क्लब ने 200 लोगों को लगाया टीका

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

अलायंस क्लब मुक्तसर जिला 111 की तरफ से जिला प्रशासन तथा सेहत विभाग के सहयोग से कच्चा थांदेवाला रोड पर स्थित बाबा नामदेव भवन मुक्तसर में कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीकाकरण कैंप का आयोजन क्लब के प्रधान सुरिदर गिरधर की अगुआई में लगाया गया। क्लब के जिला गवर्नर निरंजन सिंह रखरा ने बताया कि इस कैंप में 150 लोगों को प्रथम तथा दूसरी डोज के इंजेक्शन लगाए गए।

सरबत का भला चेरिटेबल ट्रस्ट के मालवा जोन के प्रधान गरबिदर सिंह राणा, क्लब सेक्रेटरी सोमनाथ जलोहत्रा, अरविदरपाल सिंह, रजिदर सिंह खोखर, चरणजीत सिंह, रजिदर खुराना, कार्यकारी प्रधान राजविदर सिंह, जय गोपाल गोयल, बाबा नामदेव भवन के हेडग्रंथी भाई रछपाल सिंह बावा, बावा बुढा साहिब ग्रंथी रागी सेवा सोसायटी के महासचिव गुरसंगत सिंह, तरसेम सिंह तगड़, अवतार सिंह, मनप्रीत कौर, बलजीत कौर, वीरपाल कौर, इंद्रजीत कौर, प्रिस खुराना तथा सुखपाल कौर आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.