ब्लड सेवा सोसायटी कर रही रक्तदान के लिए प्रेरित
्रटिब्बी साहिब रोड के निवासी सुलोक सिगला ने 18 वर्ष के होने की खुशी में रक्तदान करके जन्मदिन मनाया।

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : जय बाबे दी ब्लड सेवा सोसायटी की प्रेरणा से टिब्बी साहिब रोड के निवासी सुलोक सिगला पुत्र धीरज सिगला ने 18 वर्ष के होने की खुशी में रक्तदान करके जन्मदिन मनाया। सुलोक ने कोटकपूरा रोड स्थित अतुल्या ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्तदान किया। इस मौके पर उनकी माता अनीता सिगला मौजूद थीं। •िाक्रयोग्य है कि अनीता सिगला हर तीन महीने बाद सोसायटी के बैनर तले रक्तदान करती हैं और अन्य को रक्तदान करने की अपील करते रहती हैं। उन्हीं की प्रेरणा से उनके बेटों ने भी खूनदान मुहिम साथ जुड गए हैं। संस्थापक और प्रधान दीपक गर्ग ने कहा कि जो रक्तदान करते हैं सही धन्यवाद के हकदार हैं। क्योंकि उनकी सोसायटी लोगों को खूनदान लिए प्रेरित करती आ रही है और करती रहेगी। उधर, दूसरी तऱफ शहर के नौजवान विशाल ने भी एमरजेंसी केस के लिए सिविल अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया। गांव हराज के निवासी इकबाल सिंह को अपने पिता के लिए एबी पाजिटिव रक्तदान की जरुरत थी। इस पर विशाल ने सोसायटी को खूनदान किया। इस मौके नितन कालड़ा, प्रवीण मैदान, अमित किन्नरा आदि मौजूद थे। संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : जय बाबे दी ब्लड सेवा सोसायटी की प्रेरणा से टिब्बी साहिब रोड के निवासी सुलोक सिगला पुत्र धीरज सिगला ने 18 वर्ष के होने की खुशी में रक्तदान करके जन्मदिन मनाया। सुलोक ने कोटकपूरा रोड स्थित अतुल्या ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्तदान किया। इस मौके पर उनकी माता अनीता सिगला मौजूद थीं। •िाक्रयोग्य है कि अनीता सिगला हर तीन महीने बाद सोसायटी के बैनर तले रक्तदान करती हैं और अन्य को रक्तदान करने की अपील करते रहती हैं। उन्हीं की प्रेरणा से उनके बेटों ने भी खूनदान मुहिम साथ जुड गए हैं। संस्थापक और प्रधान दीपक गर्ग ने कहा कि जो रक्तदान करते हैं सही धन्यवाद के हकदार हैं। क्योंकि उनकी सोसायटी लोगों को खूनदान लिए प्रेरित करती आ रही है और करती रहेगी। उधर, दूसरी तऱफ शहर के नौजवान विशाल ने भी एमरजेंसी केस के लिए सिविल अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया। गांव हराज के निवासी इकबाल सिंह को अपने पिता के लिए एबी पाजिटिव रक्तदान की जरुरत थी। इस पर विशाल ने सोसायटी को खूनदान किया। इस मौके नितन कालड़ा, प्रवीण मैदान, अमित किन्नरा आदि मौजूद थे।
Edited By Jagran