तीन घरों से 800 लीटर लाहन बरामद
जिले में मंगलवार को पुलिस की तरफ से तीन अलग-अलग घरों से 800 लीटर लाहन बरामद किए गए।

जासं, श्री मुक्तसर साहिब
जिले में मंगलवार को पुलिस की तरफ से तीन अलग-अलग घरों से 800 लीटर लाहन बरामद की गई। इस दौरान एक आरोपित को काबू कर लिया गया जबकि दो आरोपित मौके से फरार हो गए।
थाना सदर मलोट के एएसआइ अमरीक सिंह की अगुआइ में पुलिस ने गांव साउंके से इसी गांव के निवासी हीरा सिंह के घर से 200 लीटर लाहन बरामद की। थाना लक्खेवाली के एएसआइ हरनेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गांव भागसर से हेमा सिंह के घर से 500 लीटर लाहन बरामद की। उक्त दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना लंबी के एएसआइ बाग चंद की अगुआई में पुलिस पार्टी ने गांव बलोच केरा से इसी गांव के निवासी रूप सिंह के घर से 100 लीटर लाहन और सवा दस बोतल अवैध शराब बरामद की। आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित अपने घरों में शराब तैयार करके बेचने के आदी हैं।
Edited By Jagran