सहायक सिविल सर्जन समेत 243 लोग संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमितों की गिनती कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। जिले के प्रत्येक क्षेत्र से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : जिले में कोरोना संक्रमितों की गिनती कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। जिले के प्रत्येक क्षेत्र से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को तो रिकार्ड गिनती में संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसकी संख्या 243 है। इसमें अकेले श्री मुक्तसर साहिब शहर के 77 लोग हैं। जिसमें सहायक सिविल सर्जन डा. प्रभजीत सिंह, डा. गुरबीर सिंह के अलावा करीब एक दर्जन नर्सिंग स्टाफ की सदस्य शामिल हैं। यहां बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के करीब एक दर्जन स्टाफ के सदस्य लगभग हर रोज संक्रमित मिल रहे हैं। जिनमें डाक्टरों के अलावा अधिकारी भी शामिल होते हैं।
23 हवाली भी संक्रमित
सिविल अस्पताल से मिल रिपोर्ट के अनुसार जिला जेल के 23 हवालाती भी संक्रमित पाए गए हैं। जबकि मलोट के 22 तथा गिद्दड़बाहा के 32 लोग हैं। गांव बादल के 10 लोग हैं। इसके अलावा गांव सुखना अबलू के तीन, आसा बट्टर का एक, कोटभाई का एक, कोटली अबलू के दो, चक्क शेरेवाला के पांच, तरखानावाला का एक, रुपाणा के दो, उदेकरण का एक, सराएनागा का एक, चक्क अटारी का एक, रोड़ांवाला का एक, गांव मलोट का एक, खुन्नण कलां का एक, कुराईवाला के तीन, चक्क बीड़ सरकार के दो, तामकोट का एक, मंडी लक्खेवाली का एक, लक्खेवाली का एक, माहणी खेड़ा का एक, सोथा का एक, दोदा का एक, भागसर के तीन, मिड्डा के चार, सरावां बोदला का एक, पन्नीवाला का एक, रत्ता टिब्बा का एक, खोखर का एक, दानेवाला का एक, चन्नू का एक, डबवाली ढाब का एक, फतेहपुर मनिया का एक, कट्टियांवाली का एक, कक्खांवाली का एक, थांदेवाला के दो, चोटियां का एक, लुहारा का एक, काउनी का एक, भुट्टीवाला का एक, धूलकोट का एक, बाम का एक, छत्तेआना का एक, गंधड़ के दो, महांबद्धर के चार, डबवाली मलको एक, भागू का एक, अकालगढ़ के दो, नंदगढ़ का एक, सम्मावाली का एक, बरकंदी का एक, फूलेवाला का एक, कोटली संघर का एक, गिलजेवाला का एक, भलाईआना गांव का एक, बुर्ज सिधवां का एक व गांव हाकूवाला का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 911 पर पहुंच गई है।
Edited By Jagran